Covid-19 : देश में पिछले 24 घंटे में 12,885 नए केस आए सामने, कल से 8 प्रतिशत ज्यादा

भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,48,579 है जो कि पिछले 253 दिनों में सबसे कम है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.21% है जो कि पिछले 31 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
देश में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना  (Coronavirus Updates) के 12,885 नए केस सामने आए हैं और 461 लोगों की मौत हुई है. कल से 8 प्रतिशत ज्यादा केस सामने आए हैं. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.23 प्रतिशत है जो कि पिछले मार्च 2020 से सबसे ऊंची है. पिछले 24 घंटे में 15,054  मरीज कोरोना से ठीक हुए अब तक कुल  3,37,12,794 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,48,579 है जो कि पिछले 253 दिनों में सबसे कम है. वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 1.21% है जो कि पिछले 31 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.17 प्रतिशत है जो कि पिछले 41 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीनेशन 30,90,920 हुआ है.  अब तक कुल 107.63 करोड़ टीकाकरण हो चुका है. 

Covaxine को WHO की मंजूरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा भारत बायोटेक के कोविड रोधी टीके कोवैक्सीन को आपात उपयोग के लिए मंजूरी मिलने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि इससे भारतीय नागरिकों को यात्रा करने में आसानी होगी और टीके की समता में भी इसका योगदान रहेगा. जयशंकर ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ''आत्मनिर्भर भारत'' के दृष्टिकोण को वैश्विक मान्यता भी है.

दिल्ली में लगातार कम हो रहे हैं केस
बता दें कि दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस  का ग्राफ नीचे जा रहा है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से मौत की संख्या ना के बराबर बनी हुई है. इस क्रम में बुधवार को भी दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर आई है. राज्य में लगातार 12वें दिन कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,091 है.   बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक-  दिल्ली में बीते 24 घंटे में आए 41 नए केस सामने आए हैं. 24 घंटे में सामने आए 41 केस के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण कुल आंकड़ा 14,39,963 पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह 320 है. होम आइसोलेशन में 149 मरीज इलाज करा रहे हैं. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.022 फीसदी है और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stock Market Today: Trump Tariff से दलाल स्ट्रीट में हाहाकार, Sensex-Nifty में भारी गिरावट | Share
Topics mentioned in this article