कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटे में 10,302 नए केस हुए दर्ज

Covid-19 Cases Today Updates: पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 267 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 65 हजार 349 लोगों की मौत हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Covid-19 Cases Today Updates: देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,24,868 दर्ज की गई है.
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 10,302 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 44 लाख, 99 हजार 925 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 267 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 65 हजार 349 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,24,868 दर्ज की गई है जो पिछले 531 दिनों में सबसे कम है.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.36 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. 

कोरोना वायरस बढ़ा रहा मृत शिशु पैदा होने और गर्भपात का खतरा : अमेरिकी अध्‍ययन

देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.29 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 11,787 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 39 लाख, 09 हजार, 708 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना के 30 नए केस सामने आए, पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं

देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.93 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 57 दिनों से दो फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 0.96 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह भी पिछले 47 दिनों से दो फीसदी से नीचे बनी हुई है. मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 115.79 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. 

वीडियो: कोरोना की दूसरी डोज के लिए सख्‍ती, खंडवा में दोनों डोज लगवाने वाले को ही दी जाएगी शराब

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: CM Yogi पर मंत्रियों ने की गंगाजल की बौछार, UP Cabinet ने किया महाकुंभ में स्‍नान