Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 865 नए केस सामने आए

देश में सक्रिय  मामलों की संख्या 9,092 है. पिछले 24 घंटे में 1,948 लोग कोरोना से ठीक हुए.   अब तक कुल 4,44,44,013 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.79% है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं...

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 865 नए केस सामने आए. देश में सक्रिय  मामलों की संख्या 9,092 है. पिछले 24 घंटे में 1,948 लोग कोरोना से ठीक हुए.   अब तक कुल 4,44,44,013 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.79% है. डेली पोजिटिविटी रेट 0.64% है वहीं वीकली पोजिटिविटी 0.81% है. अब तक 220.66 करोड़ कोरोना वैक्सीन लग चुकी हैं.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,818 हो गई है. मृतकों में वह एक मरीज भी शामिल है, जिसका नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़ा है.

आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 4.49 करोड़ (4,49,84,923) हो गए हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 0.02 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,44,013 हो गयी है तथा मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीकों की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है.

(इनपुट्स भाषा से भी)
 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: ट्रंप का 'टैरिफ फैक्टर', भारत पर कितना असर? | NDTV India
Topics mentioned in this article