Covid-19 : देश में पिछले 24 घंटे में 6,660 नए केस आए सामने

इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 63,380 है. जबकि रिकवरी रेट 98.67% है और डेली पोजिटिविटी रेट 3.52% है. वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 5.42% है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पिछले 24 घंटों में 1,89,087 टेस्ट किए गए.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • 24 घंटे में कोरोना से 9,213 लोग ठीक हुए
  • रिकवरी रेट 98.67% है
  • डेली पोजिटिविटी रेट 3.52% है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,660 नए केस आए हैं और इस अवधि के दौरान 9,213 लोग इस वायरस से सही हुई हैं. जिसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,11,078 हो गई है. इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 63,380 है. जबकि रिकवरी रेट 98.67% है और डेली पोजिटिविटी रेट 3.52% है. वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 5.42% है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,39,736 खुराक लगाई जा चुकी हैं. अब तक कुल 92.56 करोड़ परीक्षण किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,89,087 टेस्ट हुए हैं.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने केरल में विभिन्न गिरजाघरों के शीर्ष पादरियों से मुलाकात की

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

Video : सूडान में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए अहम है तीन दिन का युद्धविराम

Featured Video Of The Day
India-US Trade War: Donald Trump का फैसला कैसे America पर भारी पड़ने वाला है | Tariff War
Topics mentioned in this article