देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,591 नए केस सामने आए हैं. वहीं बीते दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के 10,542 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस लिहाज से कोरोना के नए मामलों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर से सिरदर्दी बढ़ा दी थी. नतीजतन कई राज्यों में मास्क की भी वापसी हो गई है.
कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5.46 फीसदी है. जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.32 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 65,286 है. जबकि ठीक होने की दर 98.67% फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 10,827 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,61,476 तक पहुंच गई. बीते 24 घंटों में कोरोना की 574 डोज दी गई. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,30,419 टेस्ट किए गए.
इसे भी पढ़ें:
MP : कोरोना संक्रमित शख्स का अस्पताल ने मृत बताकर किया था अंतिम संस्कार, दो साल बाद घर लौटा जिंदा
गोवा जी-20 शिखर सम्मेलन : लक्षण दिखने पर प्रतिनिधियों की होगी कोविड-19 जांच
Post COVID बढ़ीं मानसिक तनाव की शिकायतें, निपटने के लिए BMC ने छेड़ी मुहिम