Covid-19 : देश में कोरोना के 11,683 नए केस आए सामने, कल से 7 प्रतिशत कम

Covid Update: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 11,692 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 10,780 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर पिछले चौबीस घंटे का आंकड़ा जारी किया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. :

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को भारत में कोरोना के 11,692 नए संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही देश में सक्रिय कोरोना केस बढ़कर 66,170 हो गए हैं .कोरोना से 28 मौतों के साथ अब तक देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,258 हो गई है. हालियां मृतकों में नौ लोग केरल से हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों को शुक्रवार सुबह 8 बजे अपडेट किया गया है. 

मंत्रालय ने कहा कि कोविड मामले की संख्या 4.48 करोड़ (4,48,69,684) दर्ज की गई, सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का 0.15 प्रतिशत हैं और राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई है. बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,72,256 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

देश में पिछले 24 घंटों में 3,647 कोरोना की खुराक दी गई है. भारत का सक्रिय केस लोड वर्तमान में 66,170 है. सक्रिय मामले 0.15% हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने की दर वर्तमान में 98.67% है. पिछले 24 घंटे में 10,780 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है
 

यह भी पढ़ें :

Featured Video Of The Day
Israel-Qatar Tension: हमले के बाद अब International Criminal Court पहुंचा क़तर! होगा हर हमले का हिसाब?
Topics mentioned in this article