Covid-19 : देश में पिछले 24 घंटे में 11,109 नए केस आए सामने

भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,25,120 खुराक लगाई जा चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देश में कोरोना के 49,622 संक्रमित मरीज हैं.
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,109 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कोविड का इलाज करा करे मरीजों की संख्या बढ़कर 49,622 पर पहुंच गई है. जो कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है. वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.01 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.29 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,42,16,583 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,25,120 खुराक लगाई जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

ये भी पढ़ें:

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली AIIMS ने जारी की एडवाइजरी, स्टाफ के लिए मास्क किया अनिवार्य

महाराष्ट्र: एक महीने में तीन गुना हुए कोरोना केस, रोजाना 1,000 से ज्यादा मामले आ रहे सामने

Featured Video Of The Day
BRICS Summit 2024: PM Modi-Xi Jinping के बीच मुलाकात, क्या होगी बात? | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article