Covid-19 : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,084 नए केस आए सामने

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4,592 लोग ठीक हुए जबकि अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या की बात करें तो वह 4,26,57,335 है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
देश में कोरोना की रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.68% है... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में 8,084 नए कोरोना केस (Covid-19) सामने आए. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.68% है. डेली पोजिटिविटी रेट 3.24% है जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 2.21% है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4,592 लोग ठीक हुए जबकि अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या की बात करें तो वह 4,26,57,335 है. सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 47,995 है.

बता दें कि दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 735 नए मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई. संक्रमण दर बढ़कर 4.35 प्रतिशत हो गई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,946 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 79,10,577 हो गई. राज्य में दो रोगियों की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की तादाद 1,47,870 तक पहुंच गई. पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 123 नए मामले दर्ज किए गए. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 600 से अधिक मामले आए हैं. संक्रमण दर तीसरे दिन भी तीन प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि रविवार को सामने आए नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,12,798 और मृतकों की कुल संख्या 26,221 हो गई है.

वहीं महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,946 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 79,10,577 हो गई और दो रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,47,870 तक पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा है कि मुंबई शहर में संक्रमण के 1,803 मामले सामने आए हैं. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 16,370 है.

Advertisement

महाराष्ट्र में गोंदिया एक मात्र जिला है, जहां फिलहाल कोई उपचाराधीन रोगी नहीं है. कोविड-19 से मौत के दो मामले मुंबई में सामने आए हैं. राज्य में संक्रमण की दर 1.86 प्रतिशत है. बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,432 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,46,337 हो गई है. राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 97.92 प्रतिशत है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Diabetes: क्या सही जीवनशैली है डायबिटीज का इलाज? | Hum Log | NDTV India
Topics mentioned in this article