कोविड-19: देश में पिछले 24 घंटे में 1,033 नए केस सामने आए

Covid 19 Cases: देश में डेली पॉजिटिविटी रेट अब 0.21 फीसदी पर आ गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर अब 0.22 फीसदी हो गई है. अब तक देश में कुल 79.25 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 4,82,039 सैंपल की जांच की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
India Covid Cases: पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 43 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 1033 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में  कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 30 लाख, 31 हजार 958 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 43 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 21 हजार 530 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर 12 हजार के करीब आ गई है. फिलहाल देशभर में 11,639 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.03 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.76 फीसदी दर्ज की गई है.  पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 1222  मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 24 लाख, 98 हजार, 789 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

भारत में कोरोना का XE वैरिएंट : क्या हैं इसके लक्षण; जानें- इसके बारे में सब कुछ

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट अब 0.21 फीसदी पर आ गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर अब 0.22 फीसदी हो गई है. अब तक देश में कुल 79.25 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.  पिछले 24 घंटों के अंदर 4,82,039 सैंपल की जांच की गई है.  

कोरोना के दौरान घर बैठे रहने से पर्सनल ग्रोथ पर लग गया है ब्रेक, तो ये 5 टिप्स करेंगे आपकी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट में मदद 

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 185.20 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. 

Advertisement

वीडियो: कोविड-19 : ओमिक्रॉन के दो नए वैरिएंट ने दी भारत में दस्तक, मुंबई में मिला XE और कप्पा का पहला केस

Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने