Covid-19 : 581 दिनों में कोरोना के सबसे कम मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 80 हजार से कम

कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो इस दौरान 8,043 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,41,95,060 पहुंच गई.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नई दिल्ली:

भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के पिछले 581 दिनों में सबसे कम मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 5,326 कोरोना संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो इस दौरान 8,043 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,41,95,060 पहुंच गई. भारत में रिकवरी रेट अभी 98.40% है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में अभी 79,097 लोगों का इलाज चल रहा है, यह आंकड़ा 574 दिनों में सबसे कम है.

वहीं, इस दौरान 453 मौत भी दर्ज की गई हैं. इसमें मौत का पुराना आंकड़ा भी शामिल किया किया गया है. टीकाकरण की बात करें तो पूरे देश में अब तक वैक्सीन की 138.35 डोज दी जा चुकी हैं. वहीं 66.61 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए हैं. 

दूसरी ओर भारत में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी तेजी के साथ फैल रहा है. अब तक 12 राज्यों में कुल 200 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 77 मरीज ठीक भी हो गए. महाराष्ट्र में 54, दिल्ली में 54, तेलंगाना में 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश में 1, चंडीगढ़ में 1, तमिलनाडु में 1 और पश्चिम बंगाल में 1 मामला सामने आया है. 

Advertisement

ओमिक्रॉन को लेकर समझदारी से काम लें और डर को पीछे धकेल दें : डॉ मैथ्यू वर्गीज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Sports News: Gujarat Titans को मिला नया ऑलराउंडर | IPL2025 | Dasun Shanaka | Rohit Sharma | RCB
Topics mentioned in this article