Covid-19 : भारत में नए मामलों में 20% की गिरावट, संक्रमण दर 15.7% से घटकर 11.6% पहुंची

Covid-19 : देश में दैनिक मामलों के घटने और ठीक हो रहे मरीजों की बढ़ती संख्‍या के चलते सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है. देश में सक्रिय मामले घटकर के 17,43,059 रह गए हैं.  वहीं सक्रिय मामले कुल मामलों का 4.20 फीसद हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
देश में सक्रिय मामले घटकर के 17,43,059 रह गए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Covid-19 : देश में कोरोना के दैनिक मामलों (Corona Daily Cases) में जबरदस्‍त गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,67,059 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना के मामलों में करीब 20 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है. कल देश में कोरोना के 2.09 मामले सामने आए थे. वहीं देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,192 मौतें (Corona Death) दर्ज की गई हैं. हालांकि मौतों के आंकड़े में केरल में हुई 638 मौतों का बैकलॉग भी जोड़ा गया है. 

देश में दैनिक मामलों के घटने और ठीक हो रहे मरीजों की बढ़ती संख्‍या के चलते सक्रिय मामलों में भी कमी दर्ज की गई है. देश में सक्रिय मामले घटकर के 17,43,059 रह गए हैं. कल देश में 18.31 लाख सक्रिय मामले थे. वहीं सक्रिय मामले कुल मामलों का 4.20 फीसद हैं. 

Advertisement

पिछले 24 घंटे के दौरान देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या 2,54,076 दर्ज की गई है, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 3,92,30,198 हो गई है. 

Advertisement

यूपी में 100% वयस्क आबादी को लगी कोरोना टीके की पहली खुराक : CM योगी

देश में कोरोना के मामले घटने के साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई है. देश में डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर 11.69 फीसद रह गई है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 15.25 फीसद है. 

Advertisement

Corona मरीज़ 70 दिन बाद भी फैला सकते हैं संक्रमण, Quarantine के लिए 14 दिन भी कम : स्टडी

Advertisement

राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 166.68 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लगाई जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,28,672 टेस्‍ट हुए हैं, जिसके बाद देश में अब तक कुल 73.06 करोड़ कोरोना टेस्‍ट हो चुके हैं. 

अफवाह बनाम हकीकत: कोरोना की तीसरी लहर में बच्‍चों में भी बढ़े ब्‍लड क्‍लोटिंग के मामले  

Featured Video Of The Day
World Health Day पर Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात...
Topics mentioned in this article