दिल्ली में कोरोना का कहर, पॉजिटिविटी रेट 26% के पार, 24 घंटे में सामने आए 509 नए मामले

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 509 नए मामले सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1795 है.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती दिख रही है. बुधवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 26% के पार दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 26.54% पहुंच गई. यह आंकड़ा मंगलवार को 15.64% था. कोरोना संक्रमण के नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 509 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कुल 1918 टेस्ट किए गए थे. सक्रिय मरीजों की संख्या 1795 है. हालांकि, पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. 

दिल्ली में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 26 प्रतिशत से अधिक हो गया है. सकारात्मकता दर (पॉजिटिविटी रेट) इस बात का संकेतक माना जाता है कि समुदाय के माध्यम से बीमारी कितनी तेजी से फैल रही है.

देश में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है.

Advertisement

दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई थी. मामले महामारी के प्रकोप के बाद 16 जनवरी को पहली बार शून्य हो गए थे.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में कुल 4,435 ताजा कोविड-19 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए. यह मंगलवार के 3038 मामलों की तुलना में बड़ा उछाल है. मंत्रालय ने कहा कि यह पिछले लगभग छह महीनों में एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि है. 

Advertisement

मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड केस वर्तमान में 3.38 प्रतिशत की दैनिक सकारात्मकता दर के साथ 23,091 हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश भर में पिछले एक सप्ताह में कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar की दो टूक के क्या हैं मायने? Baat Pate Ki, अखिलेश शर्मा के साथ
Topics mentioned in this article