Covid-19: तमिलनाडु में Omicron BA.4 वैरिएंट का पहला मामला आया सामने

तमिलनाडु में हाल में एक किशोरी के कोविड-19 से संक्रमित मिलने के बाद ओमीक्रोन बीए.4 स्वरूप के पहले मामले की सूचना दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चेन्नई:

तमिलनाडु में हाल में एक किशोरी के कोविड-19 से संक्रमित मिलने के बाद ओमीक्रोन बीए.4 स्वरूप के पहले मामले की सूचना दी है. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को नये स्वरूप की पहचान के बाद लोगों से नहीं घबराने की अपील की. तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने कहा कि 19 वर्षीय एक महिला नये स्वरूप से संक्रमित पाई गई थी और वह अब ठीक हो रही है.

सुब्रमण्यम ने पत्रकारों से कहा, ‘‘महिला के संपर्क में आने वालों पर कोई असर नहीं पड़ा. स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार रात उनसे मुलाकात की और वह ठीक थी. उन्हें टीके की दोनों खुराक लगाई गई थी.'' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए किसी भी प्रकार के कोरोना वायरस स्वरूप से खुद को बचाने के लिए, हम जनता से अपील करते हैं कि 12 जून को आयोजित होने वाले टीकाकरण शिविर में टीका लगवायें.''

ये भी पढ़ें-

Video :अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार प्रोफेसर रतनलाल को मिली जमानत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bulandshahr में Hathras जा रही एक बस में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने पाया काबू
Topics mentioned in this article