Covid-19 : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,306 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 552 दिनों में सबसे कम

अभी भारत में कोरोना के 98,416 सक्रिय मरीज हैं, जो कि पिछले 552 दिनों में सबसे कम है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारत में अभी रिकवरी रेट 98.35% है.
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच भारत में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 8,306 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है. अभी भारत में कोरोना के 98,416 सक्रिय मरीज हैं, जो कि पिछले 552 दिनों में सबसे कम है. भारत में अभी रिकवरी रेट 98.35% है. पिछले 24 घंटे में 8,834 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. इसके साथ ही अब तक कोरोना से सही होने वालों की संख्या 3,40,69,608 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.94 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.78 फीसदी है. 

वहीं, पिछले 24 घंटे में 211 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से जान गई है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 127.93 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे. 

वहीं, देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का ख़तरा लगातार बढ़ता जा रहा है. राजस्थान में रविवार को ओमिक्रॉन के 9 और महाराष्ट्र में सात नए केस मिले हैं. इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 21 हो गए हैं. सबसे पहले दो केस कर्नाटक में मिले थे. इसके बाद गुजरात और दिल्ली में भी एक-एक केस मिल चुके हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल केस अब 8 हो चुके हैं.

हम लोग : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन पर कितने तैयार हैं हम?

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Delhi Blast | 2 फोन, तालाब और आतंकी वीडियो का दिल्ली कनेक्शन! | Delhi Blast Update
Topics mentioned in this article