Covid-19 : पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3.47 लाख नए केस दर्ज, एक्टिव मामले 20 लाख के पार

India Covid 19 Cases: पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,51,777 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक 3,60,58,806 लोग संक्रमण की चपेट में आकर ठीक हो चुके हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

India Covid Cases: देश में एक्टिव केस का आंकड़ा 20 लाख पार.

नई दिल्ली:

देश में कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर के बीच कोविड-19 के नए मामलों में रोजाना तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 3,47,254 नए केस दर्ज किए गए. वहीं, एक दिन में 703 मरीजों की संक्रमण की वजह से जान गई है. देश में अब तक कुल 4,88,396 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. नए मामलों में तेजी से एक्टिव मामले में भी उछाल देखा जा रहा है और यह आंकड़ा बढ़कर 20 लाख के पार पहुंच गया है. इस बीच, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले भी बढ़े हैं. 

भारत में कोरोना के एक्टिव केस (यानी वर्तमान में कोरोना का इलाज करवा रहे लोगों की संख्या) बढ़कर 20,18,825 हो गए. एक्टिव केस कुल मामलों के 5.23 प्रतिशत पर पहुंच गया. वर्तमान में रिकवरी रेट 93.50 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,51,777 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक 3,60,58,806 लोग संक्रमण की चपेट में आकर ठीक हो चुके हैं. 

READ ALSO: 'कोरोना से डर नहीं, धारा 144 से भी नहीं' : मध्‍य प्रदेश के पूर्व CM के सांसद बेटे का अजीब बयान, देखें VIDEO

ओमिक्रॉन की बात करें तो अब तक देश में इस वैरिएंट के कुल 9,692 मामले सामने आ चुके हैं, जो कि कल के मुकाबले 4.36 प्रतिशत अधिक है. 

Advertisement

कोरोना की दैनिक संक्रमण दर यानी डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.94 फीसदी हो गया जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.56 प्रतिशत पर पहुंच गया.

READ ALSO: दिल्‍ली में 24 घंटे में कोरोना के 12306 नए मामले, तीसरी लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें

Advertisement

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, अब तक लोगों की वैक्सीन की 160.43 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. वहीं, देश में अब तक 71.15 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में हुए 19,35,912 टेस्ट भी शामिल हैं. 

वीडियो: कोरोना से ठीक हुए मरीजों में बढ़ रही हार्ट अटैक की समस्या, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर्स

Advertisement
Topics mentioned in this article