देश में कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर के बीच कोविड-19 के नए मामलों में रोजाना तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 3,47,254 नए केस दर्ज किए गए. वहीं, एक दिन में 703 मरीजों की संक्रमण की वजह से जान गई है. देश में अब तक कुल 4,88,396 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. नए मामलों में तेजी से एक्टिव मामले में भी उछाल देखा जा रहा है और यह आंकड़ा बढ़कर 20 लाख के पार पहुंच गया है. इस बीच, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले भी बढ़े हैं.
भारत में कोरोना के एक्टिव केस (यानी वर्तमान में कोरोना का इलाज करवा रहे लोगों की संख्या) बढ़कर 20,18,825 हो गए. एक्टिव केस कुल मामलों के 5.23 प्रतिशत पर पहुंच गया. वर्तमान में रिकवरी रेट 93.50 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,51,777 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक 3,60,58,806 लोग संक्रमण की चपेट में आकर ठीक हो चुके हैं.
Koo App#COVID19 Updates India's Cumulative COVID-19 Vaccination Coverage exceeds 160.43 Cr More than 70 lakh Vaccine Doses administered in the last 24 hours Recovery Rate currently at 93.50% 3,47,254 New Cases reported in the last 24 hours Read here: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1791365- PIB India (@PIB_India) 21 Jan 2022
ओमिक्रॉन की बात करें तो अब तक देश में इस वैरिएंट के कुल 9,692 मामले सामने आ चुके हैं, जो कि कल के मुकाबले 4.36 प्रतिशत अधिक है.
कोरोना की दैनिक संक्रमण दर यानी डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.94 फीसदी हो गया जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.56 प्रतिशत पर पहुंच गया.
READ ALSO: दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 12306 नए मामले, तीसरी लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, अब तक लोगों की वैक्सीन की 160.43 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. वहीं, देश में अब तक 71.15 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में हुए 19,35,912 टेस्ट भी शामिल हैं.
वीडियो: कोरोना से ठीक हुए मरीजों में बढ़ रही हार्ट अटैक की समस्या, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर्स