COVID-19: 6 से 12 साल के बच्चों को लगेगी Covaxin, DCGI ने दी मंज़ूरी

DCGI ने वैक्सीन निर्माता को प्रतिकूल घटनाओं के डेटा सहित सुरक्षा डेटा को पहले दो महीनों में हर 15 दिनों में उचित विश्लेषण के साथ पेश करने का  निर्देश भी दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
6-12 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सीन को मंजूरी
नई दिल्ली:

भारत के औषधि महानियंत्रक ( DCGI) ने आज 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की Covaxin के सीमित इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. DCGI ने वैक्सीन निर्माता को प्रतिकूल घटनाओं के डेटा सहित सुरक्षा डेटा को पहले दो महीनों में हर 15 दिनों में उचित विश्लेषण के साथ पेश करने का  निर्देश भी दिया है. 

स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि भारत की कोविड से लड़ाई अब और अधिक मज़बूत हो गई है. 6 से 12 आयुवर्ग के लिए 'Covaxin' और 5 से <12 आयुवर्ग के लिए 'Corbevax'व 12 से ऊपर के आयुवर्ग के लिए 'ZyCoV-D' की 2 डोज को मंजूरी दी गई है.

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case: Sadhvi Pragya ने जो आपबीती सुनाई, जिसने सुना हिल गया | Maharashtra ATS
Topics mentioned in this article