भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस ( corona virus) के 7,145 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 8,706 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,41,71,471 हो गई. भारत में अभी रिकवरी रेट 98.38% है, जो कि मार्च 2020 के बाद से ज्यादा ज्यादा है. सक्रिय मामलों की बात करें तो पूरे देश में 84,565 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, जो कि 569 दिनों में सबसे कम है. एक्टिव मामले कुल मामलों से 1 फीसदी भी कम है, जो कि 0.24 फीसदी हैं.
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 289 लोगों की मौत हुई है. अब मृतकों की संख्या बढ़कर 4,77,158 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय केआंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 51 दिनों से 15,000 से कम बने हुए है. कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत के कई राज्यों में पहुंच चुका है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 12 नए मामले सामने आने के बाद इसके कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई थी. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इन मरीजों में से ज्यादातर का 'टीकाकरण' हो चुका था. साथ ही इनमें 'संक्रमण के कोई लक्षण भी नहीं थे.
मुंबई : ओमिक्रॉन के खतरे के बीच जरा सी सख्ती से क्यूं सहमते मजदूर?
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे. देश में जान गंवाने वाले 289 और मरीजों में से 243 लोगों की मौत केरल में और 12 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. केरल पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 संबंधी मौत के पुराने मामलों को भी मृतक संख्या में जोड़ रहा है, जिसके कारण राज्य में मृतक संख्या अधिक है.
नवी मुंबई में एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना संक्रमित, एक के पिता लौटे थे कतर से
इस महामारी से देश में अब तक कुल 4,77,158 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से महाराष्ट्र में 1,41,329, केरल में 44,189, कर्नाटक में 38,282, तमिलनाडु में 36,667, दिल्ली में 25,100, उत्तर प्रदेश में 22,915 और पश्चिम बंगाल में 19,652 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
रोज आ सकते हैं ओमिक्रॉन के 13-14 लाख केस, केंद्र सरकार की चेतावनी