कोविड-19: अंडमान-निकोबार में 19 नए मामले आए सामने

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि द्वीपसमूह में इस समय कोविड-19 के 199 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से पांच अस्पताल में भर्ती हैं और 194 घर पर पृथक-वास में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में इस समय कोविड-19 के 199 उपचाराधीन मरीज हैं
पोर्ट ब्लेयर:

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 19 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,915 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि द्वीपसमूह में इस समय कोविड-19 के 199 उपचाराधीन मरीज हैं, जिनमें से पांच अस्पताल में भर्ती हैं और 194 घर पर पृथक-वास में हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 9,587 लोग बीमारी से उबर चुके हैं. केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 129 बनी हुई है. प्रशासन ने कोविड-19 का पता लगाने के लिए अभी तक 6,87,360 नमूनों की जांच की है और लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 1.44 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अभी तक 6,05,113 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

भारत में एक माह बाद एक लाख से कम हुए नए COVID-19 केस, संक्रमण दर भी 7.25 फीसदी हुई

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना के दैनिक मामलों में अब कुछ गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के कुल 83,876 नए मामले सामने आए. पिछले दिन की ​तुलना में मामलें में 22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. 

Advertisement

केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों का सोमवार से ऑफिस जाना अनिवार्य, जारी हुए निर्देश

वहीं पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना से 895 मौतें दर्ज की गईं. इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,02,874 पहुंच गया. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के सक्रिय मामले भी कम हुए हैं. फिलहाल कुल 11,08,938 मामले सक्रिय हैं.

Advertisement

Video: दिल्ली में आज से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, स्वीमिंग पूल और योगा सेंटर खुले

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Amit Shah Jammu Kashmir Visit: जम्मू कश्मीर के 3 दिवसीय दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, कितना अहम दौरा?
Topics mentioned in this article