COVID-19 : पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 12,899 नए मामले, 15 की मौत; रिकवरी रेट 98.62%

Covid-19 India Updates : देश में एक्टिव केस वर्तमान में 72,474 हैं. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.62% है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,899 नए केस दर्ज किए गए हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 196.14 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. वहीं देश में एक्टिव केस वर्तमान में 72,474 हैं. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.62% है. पिछले 24 घंटों में 8,518 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,99,363 हो गई है.

डेली पॉजिटिवटी रेट 2.89% है. विकली पॉजिटिवटी रेट 2.50% है. अब तक 85.78 करोड़ कोरोना जांच हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 837 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,18,884 हो गई. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि नए मामले शनिवार को सामने आए.

अधिकारी के मुताबिक, जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 11,898 पर बनी हुई है. वहीं, मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत दर्ज की गई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ठाणे में शुक्रवार को कोविड-19 के 957, जबकि बृहस्पतिवार को 934 नए मामले दर्ज किए गए थे.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Renewable Energy को बढ़ावा देने के लिए अदाणी ग्रुप की पहल, Gautam Adani ने Video किया शेयर