कोरोना : पिछले 24 घंटे में 14 अप्रैल के बाद पहली बार 2 लाख से कम नए मामले

Coronavirus in India: कोरोना के मामलों में अब कमी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक लाख 96 हजार 427 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

Coronavirus in India: देश में अभी 25.86 लाख कोरोना के एक्टिव मरीज

नई दिल्ली:

Coronavirus in India: कोरोना के मामलों में अब कमी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक लाख 96 हजार 427 नए मामले दर्ज किए गए हैं. लंबे अंतराल के बाद दैनिक संक्रमितों की तादात 2 लाख से नीचे आई है. इससे पहले 14 अप्रैल को 1 लाख 84 हजार मामले आए थे. 15 अप्रैल को 2 लाख से ज्यादा मामले आए थे और तब से ही लगातार 2 लाख के पार नए मामले बने हुए थे. पिछले 24 घंटों में 3511 मरीजों की मौत हुई है. राहत की बात ये है कि इस अवधि में संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों से करीब 1.30 लाख ज्यादा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों में 3 लाख 26 हजार 850 मरीज इस वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं. 

Read Also: कोरोना वायरस: गुजरात में कोचिंग सेंटर पर छापा मारा, 555 विद्यार्थी मिले

अब अगर कुल आंकड़ों की बात की जाए तो बता दें कि अब तक 2.69 करोड़ से ज्यादा मरीज इसकी चपेट में आ चुके हैं. 2.40 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 3 लाख 7 हजार 231 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मौजूदा समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 25 लाख 86 हजार 782 हो गई है. 

Read Also: पीएम केयर फंड के तहत खरीदे वेंटिलेटर कितने काम आ पाए?

पिछले काफी दिनों के बाद कोरोना वायरस संक्रमण की सकारात्मकता दर अनियंत्रित चल रहा है. मंगलवार को यह 10 फीसदी से नीचे दर्ज की गई, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 9.54 फीसदी दर्ज किया गया. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,58,112 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 33,25,94,176 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात की जाए तो देश में अब तक 19.85 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की खुराक लगाई जा चुकी है, पिछले 24 घंटों में 24 लाख 30 हजार 236 लोगों को इसकी खुराक दी गई है. 

Advertisement