दिल्ली आबकारी नीति: विजय नायर को झटका, कोर्ट ने 3 दिनों के लिए CBI  रिमांड पर भेजा

दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार विजय नायर को कोर्ट ने 3 दिनों के लिए फिर से सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार विजय नायर को सीबीआई (CBI) ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया और पांच दिन की रिमांड मांगी की थी. कोर्ट ने विजय नायर को 3 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. अब इस मामले में अगली सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान CBI वकील ने कोर्ट से कहा कि ये हाई प्रोफाइल केस है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई 13 लोग आरोपी है और आरोपी सहयोग नहीं कर रहे. विजय नायर की वकील रेबेका जॉन ने सीबीआई रिमांड का विरोध किया. सीबीआई ने 7 दिन की कस्टडी मांगी थी.

कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि आपको पांच दिन की रिमांड मिली थी, उसमें आपने क्या किया. इसके जवाब में सीबीआई ने कहा कि गवाहों के साथ आरोपी को कंफर्ट कराया., लेकिन आरोपी आमने- सामने की पूछताछ में सही नहीं बोल रहा. इस पर कोर्ट ने कहा- आप कह रहे हैं कि जांच में सहयोग नहीं कर रहा तो आगे वो सहयोग करेगा इसकी क्या गारंटी है?

Advertisement

विजय नायर की ओर से कोर्ट में पेश वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि सीबीआई पूछताछ के नाम पर जरूरी केस डायरी नहीं मेंटेन कर रही है. केस डायरी को सीबीआई कोर्ट के सामने रखे. उन्होंने कहा कि विजय नायर को जबरन जेल में रखा जा रहा है.

Advertisement

रमेश गुप्ता ने कोर्ट से कहा कि CBI ने कहा कि विजय नायर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. सहयोग क्या होता है? क्या वो बस confession कर ले? सात बार CBI ने समन भेजकर बुलाया और आठवीं बार में जांच में सहयोग न करने की बात कहकर गिरफ़्तार कर लिया. जांच में सहयोग क्या होता है? जब CBI ने FIR दर्ज की विजय नायर लंदन में थे, जैसे ही मुझे पता चला कि उनका नाम है, वो वापस आये और जांच में सहयोग किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-
भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग, तीन बच्चों समेत 5 की मौत, 66 से ज़्यादा झुलसे
रडार को भी चकमा देगा स्वदेशी LCH 'प्रचंड', हुआ वायुसेना में शामिल : जानें खासियतें

Advertisement

""वायुसेना को मिला देश का पहला स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Cafe Firing: Kaps Cafe Canada से NDTV की Ground Report EXCLUSIVE | X-Ray Report
Topics mentioned in this article