कोर्ट ने वक्फ बोर्ड में अनियमितता के मामले में आप विधायक अमानतुल्लाह खान को 5 दिनों के लिए एसीबी के रिमांड पर भेज दिया है. एसीबी की ओर से 10 दिन के लिए रिमांड मांगी गई थी. ACB के वकील ने कहा कि अमनातुल्लाह खान से 4 दिन की हिरासत में सिर्फ 2 दिन ही पूछताछ हो पाई, क्योंकि अमनातुल्लाह खान की तबीयत खराब हो गई थी और उनको AIIMS में भर्ती कराना पड़ा था, जिसकी वजह से अमनातुल्लाह खान से सही से पूछताछ नहीं हो पाई थी.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान ACB के वकील ने कहा भारत के बाहर भी पैसों को भेजा गया है. इसपर अमनातुल्लाह खान के वकील ने कहा कि किसने भेजा, किसको भेजा, इस सब चीजों के बारे बताना होगा. अमनातुल्लाह खान के वकील ने कहा सिर्फ दुबई बोलने से कुछ नहीं होगा, पिछली सुनवाई में तेलंगाना बोल दिया था. अब दुबई बोल दिया, सिर्फ बोलने से कुछ नहीं होगा, आपको सबूत पेश करना होगा.
ACB ने कहा कि हमको अमानतुल्लाह द्वारा अपने परिजनों को वक्फ बोर्ड में नियुक्त करने की शिकायत मिली थी. जांच के लिए चार टीम बनाई गई और वो टीम जब वहां पहुंची तो उनपर हमला किया गया. वक्फ में नियुक्त किए गए 32 में से 27 लोग विधायक के करीबी हैं. ACB ने कहा, 'वहीं, मामले में आरोपी कौशर उर्फ लड्डन को गिरफ्तार किया जा चुका है. वह कल तक दिल्ली आ जाएगा.'
वक़्फ़ बोर्ड में नियुक्ति मामले में एसीबी ने कहा कि अमानततुल्ला खान ने वक़्फ़ बोर्ड में भर्ती की है. 33 लोगों की वैकेंसी निकाली गई और 32 लोगों की भर्ती की गई. ज्यादातर लोग विधायक के करीबी हैं. 27 लोग इनके जानने वाले हैं. ACB ने कहा कि लोकल अखबार में वक़्फ़ में नियुक्ति को लेकर इश्तेहार निकला गया था, जिसके बाद 33 में से 32 को ज्वाइन कराया गया, 22 कर्मचारी ओखला विधानसभा से हैं. जहां से MLA आते हैं वो इनके जानकर हैं और 5 इनके रिश्तेदार हैं.
ये भी पढ़ें:
राउस एवेन्यू कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को 4 दिन की ACB कस्टडी में भेजा
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के 4 करीबियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, ACB टीम के साथ बदसलूकी का है आरोप