कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद को गुरुवार को साकेत कोर्ट से जमानत दे दी गई. नेता को दिल्ली पुलिस के साथ मारपीट से जुड़े एक मामले में कोर्ट की ओर से राहत दी गई है. उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिली है.
दरअसल, शाहीनबाग में कांग्रेस नेता आसिफ खान एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनके भाषण पर पास में खड़े एसआई ने आपत्ति जताई और बोलने से मना किया था. इसी बात पर आसिफ खान बिफर गए थे. उन्होंने माइक से ही एसआई को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया.
आसिफ खान ने सब इंस्पेक्टर को ना सिर्फ गालियां दीं, बल्कि उनके समर्थकों ने हाथापाई और धक्कामुक्की भी की थी. इस घटना के बाद उनके ऊपर मामला दर्ज कराया गया.
यह भी पढ़ें -
-- गुजरात में कांग्रेस को दोहरा झटका : न गद्दी मिली, न मिलेगा नेता प्रतिपक्ष का पद!
-- बिहार के जिस IPS की किताब पर बनी नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज़ 'ख़ाकी', उसके खिलाफ दर्ज हुई FIR