क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से विवाद के बाद चर्चा में आई सपना गिल और तीन आरोपियों को कोर्ट ने दी जमानत 

सपना गिल के वकील ने कोर्ट में दावा किया गिल के खिलाफ जो एफआईआर हुई है वो पूरी तरह से झूठे और फर्जी आरोपों पर आधारित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
नई दिल्ली:

क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से हुए झगड़े को लेकर सुर्खियों में आई सपना गिल और उनके तीन दोस्तों को मुंबई की एक अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी. कोर्ट ने पहले सपना और उनके दोस्तों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जिसके बाद सपना के वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की. याचिका की सुनवाई के बाद ही कोर्ट ने उन्हें बेल दिया. सपना गिल और उसके दोस्तों को पिछले सप्ताह ही गिरफ्तार किया गया था. इन लोगों पर आरोप था कि इन्होंने पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट की है.

सपना गिल के वकील ने कोर्ट में दावा किया गिल के खिलाफ जो एफआईआर हुई है वो पूरी तरह से झूठे और फर्जी आरोपों पर आधारित हैं. वहीं, गिल के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि प्राथमिकी में बयान मनगढ़ंत और बिना किसी आधार के हैं और सपना गिल को उपरोक्त मामले में फंसाया जा रहा है. पुलिस की ओर से सरकारी वकील आतिया शेख ने जमानत याचिकाओं का विरोध करते हुए कहा कि इस मामले में जांच अभी पूरी नहीं हुई है. उन्होंने दलील दी कि आरोपियों ने बदला लेने के लिए शॉ का पीछा किया था, क्योंकि उन्होंने उन लोगों के साथ सेल्फी लेने से इनकार कर दिया था. ऐसे में इस बात का भी डर था कि वो लोग पृथ्वी शॉ की जान भी ले सकते थे. 

बता दें कि पिछले सप्ताह पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और उनके दोस्त के साथ मुंबई में कुछ लोगों ने मारपीट करने की कोशिश की थी. जिसके बाद पुलिस ने झगड़े का मामला दर्ज किया था. ओशिवारा पुलिस ने कुल 8 लोगों को आरोपी बनाया था और मुख्य आरोपी के खिलाफ IPC की लगभग विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. 

Advertisement

घटना बीते बुधवार शाम की है, जब एक होटल में पृथ्वी अपने दोस्त के साथ डिनर के लिए पहुंचे थे. इस दौरान क्रिकेटर के कुछ फैंस ने उनके साथ फोटो खिचवाने के लिए उनकी टेबल पर आ गए. कुछ फोटो क्लिक करने के बाद वो फैन पृथ्वी का बनाने लगे. पृथ्वी ने इसके लिए मना किया और उनसे जाने के लिए कहा था. उनकी बात नहीं मानने पर क्रिकेटर ने होटल मालिक को बुलाया और उन लोगों को वहां से हटाने के लिए कहा था. 

Advertisement

रेस्टोरेंट के मैनेजर ने उस फैन और उसके साथ मौजूद लड़की को रेस्टोरेंट से निकाल दिया था. यह बात उस शख्स को हजम नहीं हो पाई और होटल के बाहर वो पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त के निकलने का इंतजार करने लगा. उनके बाहर आने पर इन लोगों ने पृथ्वी के दोस्त की कार का पीछा किया. आरोपी और उसके साथ कुछ लोगों ने उनकी कार को सिग्नल पर रोक कर घेर लिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article