कोलकाता:
एक विशेष अदालत ने बुधवार को बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर उनकी न्यायिक हिरासत 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी. केंद्रीय एजेंसी ईडी स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले की जांच कर रही है. धनशोधन निवारण कानून (पीएमएलए) संबंधी विशेष अदालत ने चटर्जी की कथित करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की न्यायिक हिरासत भी 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी.
विशेष पीएमएलए अदालत ने कथित अपराध की गंभीरता को देखते हुए चटर्जी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया और पूर्व मंत्री की न्यायिक हिरासत 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी. अदालत ने न्यायिक हिरासत में बंद दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के ईडी के अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया.
Featured Video Of The Day
Trump Announces New Tariffs: क्या भस्मासुर साबित हो रहे हैं Donald Trump? | NDTV Duniya