सड़क हादसा CCTV में कैद, तेज रफ्तार कार ने दंपति को मारी टक्‍कर, फ्लाईओवर से नीचे गिरने से दोनों की हुई मौत

सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि दूसरे वाहनों ने जैसे ही दंपति को फ्लाईओवर से नीचे गिरते हुए देखा, उन्‍होंने अपने वाहन की गति कम कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बेंगलुरू:

कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में Rash driving (लापरवाही से वाहन चलाने) के कारण हुआ एक एक्‍सीडेंट कैमरे में कैद हुआ है. शहर के फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार कार ने दोपहिया वाहन पर सवार दंपति को जोरदार टक्‍कर मारी जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. तमिलनाडु के रहने वाले इस दंपति ने अपने दोपहिया वाहन को फ्लाईओवर पर रोका था, तभी तेज रफ्तार से आ रही मारुति बलेनो  ने उन्‍हें पीछे से टक्‍कर मारी. हादसे के फलस्‍वरूप  
वे हवा में उछल गए और फ्लाईओवर के करीब 30 फीट नीचे सड़क पर आ गिरे. 

सामने आए हादसे के सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि दूसरे वाहनों ने जैसे ही दंपति को फ्लाईओवर से नीचे गिरते हुए देखा, उन्‍होंने अपने वाहन की गति कम कर ली. ऐसा प्रतीत होता है कि दूसरी कार को ओवरटेक करने के चक्‍कर में यह हादसा हुई. बलेनो के ड्राइवर ने ओवरटेक करने के प्रयास के दौरान कार से अपना नियंत्रण खो दिया और इस दौरान तेज गति से दंपति के दोपहिया वाहन को टक्‍कर मारी. कार को जब्‍त कर लिया गया है, इसे एक युवा चला रहा था. युवक को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है और रिकवर कर रहा हूं.

पिछले एक माह में शहर में हुई यह दूसरी भीषण दुर्घटना है. इसके पहले, 31 अगस्‍त को एक तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खो दिया था जिसके कारण छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक अन्‍य व्‍यक्ति की मौत अस्‍पताल ले जाते समय हो गई थी. हादसे में मारे गए लोगों में होसुर के विधायक का बेटा भी शामिल था.  

VIDEO: राहुल गांधी की दो टूक, 'RSS और BJP की विचारधारा से कभी समझौता नहीं कर सकता'

- - ये भी पढ़ें - -
* हरियाणा के गांव में बुखार से 10 दिनों में आठ बच्चों की मौत के बाद मचा हड़कंप
* "क्या आप सरकार को देशद्रोही कहेंगे...?" इन्फोसिस के बचाव में RSS की पत्रिका पर बरसे रघुराम राजन
* Video: प्रेम संबंध और घर से भागने पर युवती के परिजनों ने हथौड़े से की युवक की पिटाई