देश लोकतंत्र का पालन करने में दृढ़ : शरद पवार ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने का किया स्‍वागत

शरद पवार ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के आदेश का स्वागत करता हूं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शरद पवार ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है. (फाइल)
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अंतरिम जमानत दिए जाने का स्वागत किया और कहा कि देश लोकतंत्र का पालन करने में दृढ़ है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मांग की कि आप के राष्ट्रीय संयोजक मुख्यमंत्री पद छोड़ दें. केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को उन्हें मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी है.

आबाकारी नीति में हुए कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण कर वापस जेल जाना होगा. एक जून को लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण (सातवां) है और चार जून को मतगणना होगी.

पवार ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा,' मैं उच्चतम न्यायालय द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के आदेश का स्वागत करता हूं. भारत लोकतंत्र का पालन करने में दृढ़ है.”

Advertisement

बदलाव की हवा का एक बड़ा संकेत : आदित्य ठाकरे 

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि देश में 'तानाशाही शासन' के खिलाफ केजरीवाल को न्याय और राहत मिलना बदलाव की हवा का एक बड़ा संकेत है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, ''वह सच बोलते रहे हैं और यही बात भाजपा को नापसंद है. उन्हें और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' ('इंडिया') को भारत के लिए और अधिक ताकत मिलेगी. हम अपने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे.”

Advertisement

निरुपम की केजरीवाल से सीएम पद छोड़ने की मांग 

हाल ही में कांग्रेस से निकाले जाने के बाद शिवसेना में शामिल हुए संजय निरुपम ने केजरीवाल से मुख्यमंत्री पद छोड़ने की मांग की. उन्होंने कहा, 'अगर उनमें थोड़ी भी नैतिकता है तो चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार को शिवसेना-NCP के साथ फिर से एकजुट होने की सलाह दी
* In-depth : ऐसे तो नहीं हरा पाएंगे मोदी को! कांग्रेस की रणनीति पर उठ रहे सवाल
* सोच-समझकर दें बयान... : वोटर टर्नआउट में हेरफेर वाले आरोप पर खरगे को EC की नसीहत

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Terrorists पर कार्रवाई जारी, अब तक 10 आतंकियों के घर धमाकों में उड़ाए गए
Topics mentioned in this article