कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 9 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 2,022 मामले

Covid Cases Latest Updates: देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 15 हजार के नीचे आ गई है. फिलहाल देशभर में 14,832 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.03 फीसदी हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Coronavirus Latest Update: पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 46 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है.
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 2022 नए मामले सामने आए हैं. यह कल के मुकाबले 9 फीसदी कम मामले हैं. कल (रविवार) को कुल 2226 मामले सामने आए थे. इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 31 लाख, 38 हजार 393 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 46 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 459 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 15 हजार के नीचे आ गई है. फिलहाल देशभर में 14,832 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.03 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.75 फीसदी दर्ज की गई है.  पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2099  मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 99 हजार, 102 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

सऊदी अरब में फिर बढ़े कोरोना के मामले, भारत सहित 16 देशों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.69 फीसदी पर आ गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट  0.49 फीसदी हो गई है. अब तक देश में कुल 84.70 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.  पिछले 24 घंटों के अंदर 2,94,812  सैंपल की जांच की गई है.  

Covid-19: तमिलनाडु में Omicron BA.4 वैरिएंट का पहला मामला आया सामने

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 192.38 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. 

वीडियो : मुंबई में कोविड के बाद अब महंगाई से परेशान हैं लोग

Featured Video Of The Day
Top News: Navratri First Day | New GST Rates | Unnao Protest | Thar Accident | IND Vs PAK | NDTV