Coronavirus Updates: भारत में बुधवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोविड के डेली मामलों में 12.6 प्रतिशत उछाल दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 15,102 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि मंगलवार को एक दिन में 13,405 नए COVID-19 केस और 24 घंटे में 235 मौतें दर्ज की गई थीं.
देश में पिछले 24 घंटों में 278 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. अब तक कोरोनावायरस से भारत में कुल 512,622 लोगों की मौत हो चुकी है.
Koo App#COVID19 Updates 💮176.19 cr vaccine doses administered so far 💮India's active caseload stands at 1,64,522 💮Active cases stand at 0.38% 💮Recovery rate currently at 98.42% https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1800418 #IndiaFightsCorona #LargestVaccinationDrive- PIB India (@PIB_India) 23 Feb 2022
आज के नए मामलों के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 42,867,031 हो चुकी है. एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 1,64,522 हो गई है. एक्टिव मामले कुल संक्रमण के मामलों का 0.38 फीसदी हैं.
पिछले 24 घंटों में 31,377 लोग कोविड से रिकवर होने में सफल रहे हैं. अब तक संक्रमण से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 42,189,887 पहुंच चुकी है. रिकवरी रेट 98.42 फीसदी चल रहा है.
डेली पॉजिटिवटी रेट 1.28 फीसदी पर चल रहा है, वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.80 फीसदी पर चल रहा है.
अगर कोविड टेस्टिंग की बात करें तो देश में कुल 76.24 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं. अकेले पिछले 24 घंटों में 11,83,438 टेस्टिंग हुई है. राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक देश में 176.19 करोड़ वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी हैं.
Video : कितना कारगर है वयस्क कोविड-19 मरीजों के लिए नेज़ल स्प्रे, जानें हर जरूरी बात