कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 28.7 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 1,569 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में 1,569 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही केसों में 28.7 फीसदी कमी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस समय देश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 16,400 रह गई है.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस अपडेट: भारत में पिछले 24 घंटे में 1,569 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही केसों में 28.7 फीसदी कमी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. वहीं इस अवधि में 2,467 लोग इस वायरस से सही हुए हैं. देश में अब तक कुल 42,584,710 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. इस समय भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 16,400 रह गई है.

कोरोना वायरस को आए दो साल से भी अधिक का समय हो गया है और इस वायरस के कारण भारत में अब तक कुल  524,260 लोगों की मौत हुई है. वहीं इस घातक वायरस से बचाव के लिए कोरोना की वैक्सीन तेजी के साथ लगाई जा रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 10,78,005 वैक्सीन लगाई गई हैं. जबकि अब तक कुल 1,91,48,94,858 वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

VIDEO: कश्मीरी पंडितों को घाटी में सता रहा डर, सुरक्षित पोस्टिंग चाहते हैं सरकारी कर्मचारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का Trump पर तीखा हमला: 'पहलगाम का मास्टरमाइंड ट्रंप के साथ लंच करता है..' | Parliament
Topics mentioned in this article