कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में लगभग 43 प्रतिशत कमी, पिछले 24 घंटे में 1,247 नए मामले

कोरोनावायरस अपडेट: भारत में COVID-19 केसों में लगभग 43 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 1,247 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में कोरोना वायरस से एक मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में 11,860 कोरोना का एक्टिव केस हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना वायरस से एक मौत हुई है.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में लगभग 43 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 1,247 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में कोरोना वायरस से एक मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में 11,860 कोरोना का एक्टिव केस हैं. ये कुल मामलों का 0.03 फीसदी है. जबकि देश में कुल कोरोना केसों की संख्या 43,045,527 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 928 लोग सही हुए हैं. जिसके साथ ही देश में रिकवरी रेट 98.76 फीसदी दर्ज की गई है. अभी तक भारत में 42,511, 701 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं और इस घातक वायरस से सही हुए हैं. राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोरोना की 186.72,15865 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 16,89,995 वैक्सीन लगाई गई है. 

दिल्ली में बढ़ रहे हैं मामले

देश की राजधानी  दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 500 से ज्यादा कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. दिल्ली में सोमवार को पॉजिटिविटी रेट भी 7% के पार रही है. राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान 501 नए कोरोना केस आए. सोमवार को आए केसों के बाद दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर,7.79 फीसदी हो गई है. जो कि 28 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है. 28 जनवरी को संक्रमण दर 8.60 फीसदी थी. दिल्ली में इस समय सक्रिय कोरोना मरीज 1729 हैं, जो 1 मार्च के बाद सबसे ज्यादा हैं. 1 मार्च को 1769 सक्रिय मरीज थे.

दिल्‍ली ही नहीं, इसके आसपास राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भी कोरोना के केस बढ़ें हैं.यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नये मामले सामने आए.अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

VIDEO: सिटी सेंटर : दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में कई और आरोपियों की होगी गिरफ्तारी


Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?