भारत में पिछले 24 घंटे में 8,503 नए COVID-19 केस, कल से 9.7 फीसदी कम

Coronavirus Cases in Last 24 hrs : सक्रिय मामलों की बात करें तो पूरे देश में 94,943 लोगों का इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Covid-19 Cases Updates : पिछले 24 घंटे में 624 मौत दर्ज की गई हैं, इसमें बैकलॉग डाटा भी शामिल है.
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,503 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही 7,678 लोगों ने पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात दी है. कोरोना वायरस से अब तक कुल 3,41,05,066 लोग ठीक हो चुके हैं. मार्च 2020 के बाद अब तक सबसे ज्यादा 98.36% रिकवरी रेट है. सक्रिय मामलों की बात करें तो पूरे देश में 94,943 लोगों का इलाज चल रहा है. कुल कोरोना मामलों के 1 फीसद से भी कम सक्रिय मामले हैं, जो कि अभी 0.27% पर टिका हुआ है. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.  पिछले लगातार 14 दिन से संक्रमण के दैनिक मामले 10,000 से कम आ रहे हैं और पिछले 166 दिन से 50,000 से कम हैं.

वहीं, पिछले 24 घंटे में 624 मौत दर्ज की गई हैं, इसमें बैकलॉग डाटा भी शामिल है. जिसकी वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ा है.

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का कोई नया मामला नहीं, कोरोना के 789 नए मामले, सात लोगों की मौत

बता दें, भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 23 मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने गुरुवार को संसद की एक समिति को सूचित किया  है. साथ ही बताया है कि अधिकारी स्थिति की करीबी निगरानी कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने समिति को बताया कि ओमीक्रोन के सबसे अधिक 10 मामले महाराष्ट्र में हैं, इसके बाद राजस्थान में नौ मामलें हैं. उन्होंने बताया कि वैश्विक स्तर पर ओमीक्रोन स्वरूप के 2,303 मामले हैं.

केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा : कोविड-19 के क्लीनिकल उपचार के लिए दवाओं का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करें

वहीं, गुरुवार को कोविड-19 के 9,419 नए मामले सामने आए थे, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 94,742 हो गई थी. इसके अलावा 159 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हुई थी. 

अफवाह बनाम हकीकत: ओमिक्रॉन का तेजी से प्रसार, अन्‍य देशों से क्‍या सीख ले सकता है भारत?

Featured Video Of The Day
Weather Update: कई राज्यों के लिए IMD ने जारी किया बारी बारिश का Alert | Punjab | MP | Odisha | HP
Topics mentioned in this article