कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 मामलों में 7.5 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 796 केस

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 10,889 हैं. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.76% है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
New Covid cases in India : भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता.
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 796 केस सामने आए हैं. यह संख्या कल के मुकाबले 7.5 फीसद कम है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 185.90 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 10,889 हैं. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.76% है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 946 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4,25,04,329 पहुंच गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.20% है. विकली पॉजिटिविटी रेट 0.24% है. अब तक 79.45 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटे में 4,06,251 कोरोना टेस्टिंग हुई है.

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 1,054 नए केस सामने आए थे. वहीं शनिवार को एक दिन में 1,150 नए मामले दर्ज हुए थे. देशभर में 18-59 वर्ष की आयु के 26,700 से अधिक लोगों को सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक दी गईं, जिससे एहतियाती खुराक लेने वाले इस आयुवर्ग के लोगों की कुल संख्या 36,428 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

Advertisement

भारत में रविवार को निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को एहतियाती खुराक देने की शुरुआत की गई थी. 18 वर्ष से अधिक आयु के वे सभी लोग जिन्हें दूसरी खुराक लिये नौ महीने पूरे हो गए हैं, वे एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं.

Advertisement

देश के केंद्रीय औषधि नियंत्रण प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) से 7-11 साल के बच्चों पर कोविड-19 टीके 'कोवोवैक्स' के आपातकालीन उपयोग की अनुमति मांगने के लिये दाखिल आवेदन के बारे में और विवरण मांगा है. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ''कोविड ​​​​-19 को लेकर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने एसआईआई के आवेदन पर विचार-विमर्श किया और 7-11 आयु वर्ग के बच्चों पर कोवोवैक्स के उपयोग के संबंध में अधिक डेटा मांगा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

राजनीति की पिच पर 'क्लीन बोल्ड' हुए इमरान, सोमवार को पाक नेशनल असेंबली में नए PM का चुनाव : 10 बातें
इमरान खान पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया
गौ तस्करों का आतंक, बिना टायर के 22km तक भगाते रहे गायों से भरी गाड़ी, गौरक्षकों पर फायरिंग; 5 गिरफ्तार

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा, मुलाकात के लिए कितना Excited है Indian Diaspora