कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में 23.5 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 18,313 मामले

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 4.31 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.57 प्रतिशत है. देश में अभी तक 87.36 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 4,25,337 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Coronavirus Updates: मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है.
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates: भारत में नए COVID-19 केसों में 23.5% उछाल दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में 18,313 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस अवधि में 57 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. इस समय देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 145,026 हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 20,742 लोग सही हुए हैं. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल 43, 938,764 लोग कोरोना से ग्रस्त हो चुके हैं. जिनमें से 526,167 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है. 

दूसरी ओर तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रही है.  पिछले 24 घंटे में 27,37,235 वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसके साथ ही वैक्सीन लगाने का आंकड़ा 2,02,79,61,722 पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव होने दीजिए, तब दिखाता हूं, फिर शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा : उद्धव ठाकरे

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 4.31 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.57 प्रतिशत है. देश में अभी तक 87.36 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 4,25,337 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई. देश में अभी तक कुल 4,32,67,571 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत है.

वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 202.79 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. (भाषा इनपुट के साथ)

VIDEO: मानसिक रोग को मात दे चुकी झरना, मगर अब भी घर वालों का इंतजार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trudeau ने माना, 'Nijjar Murder Case में सबूत नहीं', फिर क्यों India पर लगाते रहे आरोप? | Canada