भारत में कोरोनावायरस : पिछले 24 घंटे में 2,897 नए COVID-19 केस, कल से 26.6 फीसदी ज़्यादा

Covid 19 Cases: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,897 नए केस सामने आए हैं. यह कल के संख्या के मुकाबले 26.6 फीसदी ज्दादा है. देश में वर्तमान में एक्टिव केस 19,494 हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
India Covid Cases: पिछले 24 घंटे में 2,897 नए COVID-19 केस.
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,897 नए केस सामने आए हैं. यह संख्या कल के मुकाबले 26.6 फीसदी ज्यादा है. देश में वर्तमान में एक्टिव केस 19,494 हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 190.67 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.74% है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2,986 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,66,935 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 54 लोगों की मौतें हुई हैं. डेली पॉजिटिवटी रेट 0.61% है. विकली पॉजिटिवटी रेट 0.74% है.बता दें कि बुधवार को देश में 2,288 नए COVID-19 केस सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 4,72,190 कोरोना टेस्टिंग हुई है. इसके साथ ही कुल कोरोना टेस्टिंग 84.19 करोड़ पर पहुंच गई है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,09,250 हो गई.  एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के ये नए मामले मंगलवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि इस दौरान संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 11,894 बनी हुई है। ठाणे में कोविड-19 से मृत्युदर 1.67 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड- 19 के मामलों की संख्या 1,63,612 है, जबकि मृतक संख्या 3,407 है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

ये भी देखें- श्रीलंका में आर्थिक बदहाली के बीच हिंसा से हालात बहुत खराब

Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP