कोरोनावायरस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में 2,288 नए COVID-19 केस, कल से 28.6 फीसदी कम

देश में पिछले 24 घंटे में 2,288 नए COVID-19 केस सामने आए हैं. हालांकि, कल से यह 28.6 फीसदी कम है. एक्टिव मामले 20,000 से कम हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
India Covid Cases: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में 2,288 नए COVID-19 केस सामने आए हैं. हालांकि, कल से यह 28.6 फीसदी कम है. एक्टिव मामले 20,000 से कम हुए हैं. बता दें कि वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 19,637 है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है. इसके साछ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 524,103 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 13,90,912 कोरोना वैक्सीनेशन हुआ है. इसके साथ ही अब तक कुल वैक्सीनेशन 1,90,50,86,706 पर पहुंच गया है.

भारत में रिकवरी रेट वर्तमान में 98.74% है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.47% है. विकली पॉजिटिविटी रेट 0.79% है.  पिछले 24 घंटों में 4,84,843 कोरोना टेस्टिंग हुई है. इसके साथ ही अबतक कुल 84.15 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. बता दें कि सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के 3,207 नए केस आए हैं. 

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 799 नये मामले सामने आये जबकि तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. इस अवधि में संक्रमण दर 4.94 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक दिन पहले 16,187 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. 

इसके मुताबिक, दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 18,95,053 मामले सामने आ चुके हैं और इस घातक वायरस के कारण 26,182 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 1,422 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 5.34 फीसदी रही थी. 

वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क लगाने की लगातार अपील की जा रही है. कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सीय मदद लेने की भी सलाह दी जा रही है. 

Advertisement

ये भी देखें-

ये भी देखें- पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस मुख्यालय परिसर में धमाका, सीएम भगवंत ने मांगी रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने