भारत में कोरोनावायरस : पिछले 24 घंटे में 18,815 नए COVID-19 केस, कल से मामूली कमी

पिछले 24 घंटे में 17,62,441 वैक्सीनेशन हुआ और अब तक कुल  1,98,51,77,962 वैक्सीनेशन हो चुका है. डेली पोजिटिविटी रेट 4.96% है, वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 4.09% है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रिकवरी रेट फिलहाल 98.51% है.... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 18,815 नए केस सामने आए हैं, वहीं 38 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट फिलहाल 98.51% है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15,899 लोग ठीक हुए जबकि अब तक कुल रिकवरी की बात करें तो 4,29,37,876 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 17,62,441 वैक्सीनेशन हुआ और अब तक कुल  1,98,51,77,962 वैक्सीनेशन हो चुका है. डेली पोजिटिविटी रेट 4.96% है वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 4.09% है.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में बंपर मुनाफा कमाने वाली कंपनी माइक्रो लैब्स पर IT का छापा, बेची थी 350 करोड़ टैबलेट

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Advertisement

(इनपुट्स भाषा से भी)


ये VIDEO भी देखें- दिल्ली एम्स में भर्ती लालू यादव की सेहत में सुधार, जनरल वॉर्ड में हो सकते हैं शिफ्ट

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में Yogi Cabinet की बैठक आज, प्रदेश को कई योजनाओं की मिलेगी सौगात | Prayagraj | UP News
Topics mentioned in this article