कोरोनावायरस अपडेट : दैनिक COVID-19 केसों में 27.4 प्रतिशत का उछाल, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 16,764 नए मामले

पिछले 24 घंटे में नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से देश में एक्टिव बढ़कर 90 हजार के पार निकल गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी दिखी (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

फिर से बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. केंद्र ने ऐसे 8 राज्यों से त्वरित कदम उठाने को कहा है, जहां केस ज्यादा आ रहे हैं. इस बीच, शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 16,764 नए केस दर्ज किए गए. कल की तुलना में कोरोना मामलों में 27.4 फीसदी का उछाल आया. गुरुवार को देश में 13,000 से ज्यादा मामले आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के मामले बढ़कर 1270 पहुंच गए हैं. दिल्ली और मुंबई में ओमिक्रॉन से सर्वाधिक प्रभावित हैं.

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 220 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई जबकि अब तक 4,81,080 लोग जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 7,585 मरीज संक्रमण मुक्त होने में कामयाब रहे हैं. भारत में अब तक 3,42,66,363 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 

नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से देश में एक्टिव बढ़कर 90 हजार के पार निकल गए हैं. फिलहाल, देश में 91,361 लोगों का कोविड ट्रीटमेंट चल रहा है. एक्टिव केस, कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.36% है. 

READ ALSO: क्‍या भारत में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है? WHO की चीफ साइंटिस्‍ट ने NDTV को दिया यह जवाब...

दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 1.34 फीसदी हो गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.89% प्रतिशत पर है. अब तक कुल 67.78 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं.

वैक्सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में लोगों को वैक्सीन की 66,65,290 खुराकें दी गईं. कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,44,54,16,714 है. 

महाराष्ट्र-दिल्ली में ओमिक्रॉन का सबसे ज्यादा कहर
देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 1,270 हो गए हैं. वहीं 374 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देश के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है. कोरोना के इस वेरिएंट के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 450 हो गई है. वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां ओमिक्रॉन के 320 मामले मिले हैं. 

Advertisement

वीडियो: कोरोना की तीसरी लहर क्या दस्तक दे चुकी है?

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: कैमरे पर ज्योति-पवन की 'लड़ाई'! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article