देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 6,915 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 29 लाख, 31 हजार 45 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 180 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 14 हजार 23 लोगों की मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर अब एक लाख से भी कम रह गई है. फिलहाल देशभर में 92,472 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.22 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 98.59 फीसदी हो गया है.
Koo App#COVID19 Updates 💢More than 18 lakh vaccine doses administered in last 24 hours 💢6,915 new cases reported in the last 24 hours 💢India's active caseload currently stands at 92,472 💢Weekly positivity rate is presently at 1.11% https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1801977 #IndiaFightsCorona- PIB India (@PIB_India) 1 Mar 2022
पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 16, 864 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से करीब ढाई गुना ज्यादा है. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 23 लाख, 24 हजार, 550 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.
दिल्ली में 24 घंटों में 258 नए केस, 31 दिसंबर के बाद पहली बार कोरोना से कोई मौत नहीं
देश में डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 0.77 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी घटकर अब 1.11 फीसदी हो गई है. अब तक (28 फरवरी तक) देश में कुल 76.83 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 9,01,647 सैंपल की जांच की गई है.
IIT कानपुर के शोधकर्ताओं ने बताया, भारत में कब आ सकती है कोरोना की चौथी लहर...
मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 177.70 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 18,22,513 खुराक लोगों को दी गई है.