Coronavirus Updates: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 14,917 नए मामले, लगातार दूसरे दिन न्यू केस में आई कमी

कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 208.25 करोड़ डोज लग चुकी हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 25,50,276 खुराक दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना संक्रमण के प्रसार का दौर जारी है. रोजाना कोरोना संक्रमण के सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा आंकड़ों को देखें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,917 नए केस सामने आए. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 1,17,508 है. रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.54% है. 

देश में फिलहाल वीकली पोजिटिविटी रेट 4.65% है. वहीं, 12-14 साल के बच्चों को 3.97 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज लग चुके हैं. कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 208.25 करोड़ डोज लग चुकी हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 25,50,276 खुराक दी गई है. 

विभागीय आंकड़ों को देखें तो पिछले 24 घंटों में 14,238 लोगों ठीक होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या 4,36,23,804 हो गई है. वहीं, कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने और नए मरीजों को चिन्हित करने के लिए पिछले 24 घंटों में 1,98,271 परीक्षण किए गए, जिससे अब तक किए गए कुल परीक्षण का आंकड़ा 88.04 करोड़ पहुंच गया है.

देश में संक्रमण से 32 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,069 हो गई. इन 32 मामलों में वे चार लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से जान गंवाने वालों की सूची में डाले हैं.

यह भी पढ़ें -
आरजेडी के इशारे पर चलेंगे नीतीश, भविष्य में उनसे गठबंधन का नहीं सोचेगी बीजेपी : आरके सिंह
Independence Day 2022: सुबह 7.30 बजे पीएम फहराएंगे तिरंगा, जानें स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम

VIDEO: नीतीश कुमार की बीजेपी से कैसे बढ़ी दूरियां, 2024 में क्‍या होगा असर?

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान, बच्चों में दिखा उत्साह
Topics mentioned in this article