देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,528 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,37,50,559 हो गई. वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,43,449 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 49 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,709 हो गई. बता दें कि कल कोरोना वायरस संक्रमण के 20,044 नए मामले सामने आए थे. जबकि इस अविध में 56 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई थी. वहीं आज भी मामले 20 हजार से ऊपर दर्ज किए गए हैं.
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,382 नए मामले सामने आये और आठ मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में मामलों की कुल संख्या 80,17,205 पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 1,48,023 मरीजों की मौत हो चुकी है. विभाग ने कहा कि शनिवार को 2,853 लोग स्वस्थ हुए. राज्य में अब कुल 78,53,661 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,347 नए मामले सामने आने के बाद अबतक सामने आए कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,85,376 हो गई. राज्य में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की कुल तादाद 40,088 तक पहुंच गई है.
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 428 नए मामले सामने आए और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 4,129 पर पहुंच गई. उन्होंने कहा कि 3,682 नमूनों की जांच की गई जिसमें नए मामले सामने आए. राज्य में पिछले 10 दिन में 2,876 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 2,89,781 हो गए. हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19 के 2,310 मरीज उपचाराधीन हैं.
वहीं छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 505 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,58,658 हो गई है. (भाषा इनपुट के साथ)