कोरोनावायरस अपडेट : भारत में 24 घंटे में लगभग 10% उछाल, सामने आए 5,880 नए COVID-19 मामले

COVID19 Cases: ताजा आंकड़ों को देखें तो भारत में 24 घंटे में नए मामलों में लगभग 10 प्रतिशत का उछाल है. बीते 24 घंटों में 5,880 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Coronavirus Cases : कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर एक बार तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा आंकड़ों को देखें तो भारत में 24 घंटे में नए मामलों में लगभग 10 प्रतिशत का उछाल है. बीते 24 घंटों में 5,880 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं, इससे एक्टिव मरीजों की संख्या 35,199 हो गई है. 

कोरोना से बचाव के लिए देश में जारी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 205 खुराक दी गई है.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 205 खुराक दी गई

आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल ठीक होने की दर 98.73 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 3,481 लोग ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,96,318 हो गई है. दैनिक सकारात्मकता दर 6.91 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.67 प्रतिशत है. 

कोरोना के नए मामलों को चिन्हित करने के लिए पिछले 24 घंटों में 85,076 टेस्ट किए गए, जिससे अब तक की गई कोरोना टेस्ट की संख्या 92.28 करोड़ हो गई है. 

यह भी पढ़ें -

-- ईस्टर पर विभिन्न बिशप के आवास पहुंचे भाजपा नेता, कांग्रेस ने इसे बताया ‘मजाक'
-- उत्तराखंड: वाहन दुर्घटनाग्रस्त में 3 बच्चों की मौत, हादसे से पहले वाहन से कूदा चालक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ghibli Trend: Israel ने PM Modi और Netanyahu की दोस्ती को दिया 'Ghibli' लुक | India | Israel
Topics mentioned in this article