Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के मामले घटे, महाराष्ट्र मे माहामारी की रफ्तार हुई तेज 

राजधानी दिल्ली (Delhi ) में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस (Coronavirus) के ताजा आंकड़ो में सामने आया है कि राज्य में  मामले घटे है.  शनिवार को जारी आंकड़ों ने भी दिल्लीवालों को राहत दी है.

विज्ञापन
Read Time: 28 mins
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में संक्रमण की दर घटकर 7.53 प्रतिशत रह गई है.
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली (Delhi ) में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस (Coronavirus) के ताजा आंकड़ो में सामने आया है कि राज्य में  मामले घटे है.  शनिवार को जारी आंकड़ों ने भी दिल्लीवालों को राहत दी है. शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कम केसेज सामने आए हैं.  दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,417 नए मामले सामने आए तथा महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर घटकर 7.53 प्रतिशत रह गई है. बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अब तक संक्रमण के 19,91,772 मामले सामने आ चुके हैं और 26,411 मरीजों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1,964 मामले सामने आए थे और आठ की मौत हो गई थी. संक्रमण की दर 9.42 प्रतिशत दर्ज की गई थी. बुलेटिन के अनुसार, 18,829 नमूनों की जांच में संक्रमण के ताजा मामलों का पता चला.

वही, महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,285 नये मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 80,80,696 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,48,191 हो गई. इससे पहले महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,246 मामले सामने आए थे जबकि छह मरीजों की मौत हुई थी.संक्रमण के नये मामलों में मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 1,630 नये मामले सामने आए. इसके बाद पुणे क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 331 नये मामले सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 2,237 लोग संक्रमण मुक्त हुए. इसके साथ ही संक्रमण से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 79,20,772 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या वर्तमान में 11,733 है. संक्रमण दर 5.58 प्रतिशत है. राज्य में बीते 24 घंटे में 40,891 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गयी. राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.02 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत बनी हुई है.

Advertisement

इस बीच, ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 385 नये मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,24,454 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. नये संक्रमितों में 58 बच्चे भी शामिल हैं. बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 9,161 पर पहुंच गयी. बुलेटिन के अनुसार ओडिशा में फिलहाल कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,791 है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 502 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13,12,449 हो गई है. संक्रमण की दैनिक दर 2.08 प्रतिशत बनी हुई है.

Advertisement

वहीं, मिजोरम में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 158 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,35,840 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं होने से महामारी से मरने वालों की संख्या 717 पर ही स्थिर रही. आइजोल जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 39 नए मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि कोविड-19 की दैनिक संक्रमण दर 23.69 प्रतिशत है. राज्य में 667 नमूनों की जांच के दौरान 158 नए मामलों का पता चला है. मिजोरम में अब कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 766 है. राज्य में अब तक 2,34,357 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. बृहस्पतिवार को 142 मरीज ठीक हुए. संक्रमण से ठीक होने की दर 99.37 प्रतिशत बनी हुई है.

Advertisement

इस बीच, असम में पिछले 24 घंटे में कोविड​​​​-19 के 119 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 7,43,341 हो गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने शुक्रवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. राज्य में महामारी से बीते 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 6,679 पर ही स्थिर रही. बुलेटिन के अनुसार 1,347 संक्रमित रोगियों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है. बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 6,214 नमूनों की जांच के दौरान नए मामलों का पता चला. संक्रमण की दर 1.92 प्रतिशत हो गयी है. असम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,957 हो गयी है. बुलेटिन के मुताबिक इस बीच राज्य में 138 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अब तक कुल 7,32,356 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.50 प्रतिशत हो गयी है. एनएचएम बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि राज्य में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 4.94 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. वहीं, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 51 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,72,321 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 755 नमूनों की जांच की गयी. पुडुचेरी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 326 है, जिनमें से नौ अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 317 घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं. श्रीरामुलु ने बताया कि पुडुचेरी में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,70,028 है. बीते 24 घंटे में संक्रमण से 89 मरीज ठीक हुए. इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत न होने से मृतकों की संख्या 1,967 पर ही स्थिर है. संक्रमण की दर 6.75 प्रतिशत रही, जबकि मृत्यु दर और संक्रमण से ठीक होने की दर क्रमश: 1.14 प्रतिशत और 98.67 प्रतिशत दर्ज की गयी.

इसे भी देखें :  * दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड
* VIDEO: MP के राज्यपाल ने शासकीय कार्यक्रम में मंच से लगवाया जय श्री राम का नारा, उठे सवाल
* 13 राज्यों में बिजली संकट गहराया, बकाया बिलों की वजह से तमिलनाडु, महाराष्ट्र पर की गई कार्रवाई

इसे भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया के घर समेत 21 जगहों पर CBI की छापेमारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trudeau ने माना, 'Nijjar Murder Case में सबूत नहीं', फिर क्यों India पर लगाते रहे आरोप? | Canada