भारत में COVID-19 केसों में 26.3% कमी, 24 घंटे में 11,739 नए मामले

भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 92,576 हैं. कोरोना से रिकवरी रेट अभी 98.58 फीसदी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
देश में कोरोना के मद्देनजर बरती जा रही सतकर्ता.
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,739 नए मामले सामने आए हैं. वहीं भारत में COVID-19 केसों में 26.3 फीसदी कमी आई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 197.08 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 92,576 हैं. रिकवरी रेट अभी 98.58 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 10,917 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,27,72,398 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.59% है. विकली पॉजिटिविटी रेट 3.25% है. अबतक 86.07 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटे में 4,53,940 कोरोना टेस्टिंग हुई है. बता दें कि शनिवार को 15,940 नए मामले सामने आए थे.

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण के तहत खुराकों का आंकड़ा शनिवार को 197 करोड़ की संख्या को पार कर गया.मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को शाम सात बजे तक 11 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार के दिन शाम सात बजे तक 18-59 वर्ष की आयु के लोगों को कोविड रोधी टीके की कुल 1,70,163 एहतियाती खुराक दी गईं जिससे इस आयु वर्ग को दी गईं कुल एहतियाती खुराक की संख्या अब 48,78,655 हो गई है.

मंत्रालय ने कहा कि अब तक 12-14 आयु वर्ग के 3.63 करोड़ से अधिक बच्चों और 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के 6.03 करोड़ से अधिक किशोरों को पहली खुराक दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-असम में बाढ़ की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित, मोबाइल चार्ज करना भी हुआ मुश्किल

Featured Video Of The Day
कौन है MP Pratap Chandra Sarangi?