कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 केसों में लगभग 1 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 12,781 मामले

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 8,537 लोग ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.61% है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कोरोना संक्रमण को लेकर देश में बरती जा रही है सतर्कता
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,781 मामले सामने आए हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 196.18 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 76,700 है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 18 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.61% है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 8,537 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,27,07,900 हो गई है.

डेली पॉजिटिविटी रेट 4.32% है. वहीं विकली पॉजिटिविटी रेट 2.62% है. अब तक 85.81 करोड़ कुल कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 2,96,050 कोरोना टेस्टिंग हुई है. बता दें कि कल यानि रविवार को कोरोना के 12,899 नए केस दर्ज किए गए थे. 

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 837 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,18,884 हो गई. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नए मामले शनिवार को सामने आए. अधिकारी के मुताबिक, जिले में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 11,898 पर बनी हुई है. वहीं, मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत दर्ज की गई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ठाणे में शुक्रवार को कोविड-19 के 957, जबकि बृहस्पतिवार को 934 नए मामले दर्ज किए गए थे.
 

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-विरोध के बीच 'अग्निपथ' में कई बदलाव, सैन्य अधिकारी बोले- वापस नहीं होगी योजना

Featured Video Of The Day
Pakistan News: Saudi Arab से लेकर Japan तक जाल फैला है पाकिस्तान के भिखारियों का | NDTV Duniya