राजस्थान: अपने फैसले से ही पलटी बीजेपी, रद्द करने के बाद फिर शुरू कर दी 'जन आक्रोश यात्रा'

बीजेपी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के जवाब में राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही थी. इस यात्रा के 51 रथों को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यह प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जानी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
2 घंटे पहले ही इस यात्रा को रद्द करने को लेकर भाजपा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट किया था.
जयपुर:

चीन में कोरोना की नई लहर को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है. बीजेपी सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए कांग्रेस से 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) रोकने को कहा है. लेकिन, बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा (Jan Aakrosh Yatra) जारी रहेगी. राजस्थान में बीजेपी ने अपनी 'जन आक्रोश यात्रा' पहले स्थगित करने का ऐलान किया, फिर कुछ ही घंटे बाद वो उससे पलट गई. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने यात्रा के स्थगित करने की जानकारी दी. उसके बाद राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पुनिया का बयान आया. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना को लेकर कोई एडवाइजरी जारी नहीं होती, तब तक यात्रा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी.

 राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पुनिया ने ट्वीट किया, 'जब तक केंद्र और राज्य द्वारा कोई एडवाइज़री जारी नहीं होती है, तब तक @BJP4Rajasthan की जन आक्रोश सभाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होंगी, लेकिन #COVID की सामान्य सावधानी का पालन अवश्य किया जाना चाहिए.'

2 घंटे में ही पलट दिया फैसला
2 घंटे पहले ही इस यात्रा को रद्द करने को लेकर भाजपा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था, राजस्थान में कांग्रेस के कुशासन,जंगलराज और भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की 'जनाक्रोश यात्रा' को अपार जन समर्थन मिल रहा था, लेकिन कोविड की सामान्य सावधानी एवं निर्देशों को देखते हुए जनहित में आगामी समय तक स्थगित किया गया है. 

Advertisement

बीजेपी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के जवाब में राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही थी. इस यात्रा के 51 रथों को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. यह प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में जानी है. 

Advertisement

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा रोकने से किया इनकार
वहीं, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा रोकने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा- केंद्र सरकार ने अब नया फॉर्मूला निकाला है. मुझे चिट्‌ठी लिखी है कि मास्क लगाओ... कोविड फैल रहा है. ये सब यात्रा रोकने के हथकंडे हैं. हिंदुस्तान की सच्चाई से ये लोग डर गए हैं. हमारी यात्रा कश्मीर तक जाएगी.'

Advertisement

मनसुख मांडविया ने लिखी थी चिट्ठी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 20 दिसंबर को राहुल गांधी को चिट्‌ठी लिखी थी. उन्होंने राहुल से यात्रा रोकने की अपील की थी. मांडविया ने कहा था- 'देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है, हेल्थ इमरजेंसी के हालात हैं. देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा रोक दें.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

जन आक्रोश यात्रा राजस्थान की कांग्रेस सरकार के प्रति रोष जताने का माध्यम : गुलाब चंद कटारिया

अशोक गहलोत सरकार के चार साल पूरे होने पर चौतरफा हमला बोलेगी बीजेपी, जन आक्रोश यात्रा निकालेगी : सूत्र

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: Kids के लिए जरूरी Play Space, Sunday Bricks के Mrunal Shah ने साझा की जानकारी