'चीन से आने वाली फ्लाइट बंद हो', AAP सांसद राघव चड्ढा ने संसद के प्रश्नकाल में की चर्चा की मांग

राघव चड्ढा ने चीन को प्रभावित करने वाले इस नए वेरिएंट के चार मामलों का भारत में पता चलने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया हाई अलर्ट पर है. एक राष्ट्र के रूप में, हम न तो शालीनता बरत सकते हैं और न ही केवल आश्वस्त करने वाली सुर्खियों से बेहतर प्रबंधन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
राघव चड्ढा ने भारत में कोविड -19 की दूसरी लहर के दौरान खराब मैनेजमेंट के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की
नई दिल्ली:

चीन में आए कोरोना की नई लहर ने भारत से तमाम देशों को परेशानी में डाल दिया है. केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट को लेकर कई निर्देश जारी किए हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने चीन में बढ़ते कोविड-19 मामलों और इसके प्रभाव पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को राज्यसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियम 267 के तहत निलंबन नोटिस दिया.

राघव चड्ढा ने लिखित नोटिस में कहा, "मैं काउंसिल ऑफ स्टेट्स (राज्यसभा) में प्रक्रिया और संचालन के नियम 267 के तहत नोटिस देता हूं कि प्रश्नकाल के निलंबन के लिए सूचीबद्ध निम्नलिखित प्रस्ताव को स्थानांतरित किया जाए. प्रश्नकाल के दौरान चीन में बढ़ रहे कोरोना मामलों और ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट को लेकर चर्चा होनी चाहिए."

राघव चड्ढा ने भारत में कोविड -19 की दूसरी लहर के दौरान खराब मैनेजमेंट के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'प्रभावित देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक अनिवार्य क्वारंटाइन की व्यवस्था हो. 'सावधानी इलाज से बेहतर है' के सिद्धांत पर चलते हुए हमें चीन से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.'

Advertisement

अपनी लिखित नोटिस में राघव चड्ढा ने कहा कि चीन में ओमिक्रॉन के एक सब-वेरिएंट और घातक कोरोना वायरस में खतरनाक वृद्धि देखी जा रही है. यह 10 लाख से अधिक लोगों की मौत का कारण बन सकता है. महामारी वैज्ञानिकों ने आने वाले महीनों के दौरान देश में वायरस की कम से कम तीन लहरों का अनुमान लगाया है.

Advertisement

राघव चड्ढा ने कहा कि वायरस ने पहले ही चीन में कहर बरपाया है, जिससे उसकी स्वास्थ्य प्रणाली अस्त-व्यस्त हो गई है. रिपोर्ट बताती है कि अस्पतालों में बेड नहीं हैं. दवाएं स्टॉक से बाहर चल रही है और शवगृहों में जगह नहीं हैं. महामारी से हुई तबाही के वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं जो लोगों को चिंतित कर रहे हैं.

Advertisement

विनाशकारी दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 की स्थिति से निपटने में कुप्रबंधन को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने 2020 की शुरुआत और अंत में महामारी के शुरुआती संकेतों को नजरअंदाज किया, जिसके कारण वायरस पूरे देश में अनियंत्रित फैल गया.

Advertisement

'आप' सांसद ने कहा कि नए सब-वेरिएंट पर नज़र रखने में लापरवाही और चेतावनी के संकेतों की अनदेखी ने हमारे देश को दूसरी लहर में डुबो दिया, जिससे हमारी स्वास्थ्य प्रणाली पूरी तरह से चरमरा गई. लाखों से अधिक भारतीयों की मौत हो गई. चड्ढा ने चीन को प्रभावित करने वाले इस नए वेरिएंट के चार मामलों का भारत में पता चलने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया हाई अलर्ट पर है. एक राष्ट्र के रूप में, हम न तो शालीनता बरत सकते हैं और न ही केवल आश्वस्त करने वाली सुर्खियों से बेहतर प्रबंधन कर सकते हैं.

उन्होंने चीन से आने वाली उड़ानों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की. आप सांसद ने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. हांलांकि, हमें मजबूत उपायों की जरूरत है. उन्होंने जोर देकर कहा कि महामारी का प्रबंधन संघ और सभी राज्य सरकारों की सामूहिक जिम्मेदारी है. इसलिए नए संस्करण से आने वाले खतरे और इससे निपटने के लिए सरकार की तैयारी पर संसद में चर्चा की बेहद जरूरत है.

ये भी पढ़ें:-

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच पीएम मोदी ने बुलाई अहम बैठक

"विदेश यात्रा से बचें, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पहनें मास्क" : डॉक्टरों की COVID एडवाइजरी

चीन में कोरोना केसों में आए उछाल जैसी स्थिति से बचने के लिए भारत ने किए एहतियाती उपाय, 10 बातें

Featured Video Of The Day
Tel Aviv पर Houthi विद्रोहियों का मिसाइल हमला | Top 10 International News
Topics mentioned in this article