Coronavirus: 24 घंटों में 16,103 नए मामले, 31 मौतें; आधे से अधिक नए मामले सिर्फ तीन राज्यों से

COVID-19 Update: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 16,103 नए केस, इनमें से 9,103 केस केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सामने आए

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Coronavirus: देश में रविवार को समाप्त 24 घंटों में कोविड के 16,103 नए केस सामने आए (प्रतीकात्मक फोटो).
नई दिल्ली:

Coronavirus Update: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. देश में रविवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के 16,103 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई है. शनिवार को कोविड के 17,092 मामले सामने आए थे. फिलहाल कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर केरल (Kerala), महाराष्ट्र (Maharashtra) और तमिलनाडु (Tamilnadu) में देखा जा रहा है. देश भर में आए कुल नए मामलों में से आधे से अधिक इन तीनों राज्यों में आए हैं. इन तीनों राज्यों में कुल 9,103 नए केस सामने आए हैं. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से अब तक कुल 4,35,02,429 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,28,65,519 व्यक्ति संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए हैं. बीते 24 घंटों में 13,929 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो गए. कोरोना से देश में अब तक कुल 5,25,199 लोगों की मौत हुई है. देश में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 1,11,711 है.

देश के तीन राज्यों केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना कहर बरसा रहा है. बीते 24 घंटों में केरल में कोरोना के 3599, महाराष्ट्र में 2971 और तमिलनाडु में 2533 नए केस सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल में 1499, कर्नाटक में 975, दिल्ली में 678, गुजरात में 580 और तेलंगाना में 516 नए मामले आए हैं. 

Advertisement

बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से महाराष्ट्र में पांच, केरल में 14, कर्नाटक में एक, उत्तर प्रदेश में दो, पश्चिम बंगाल में तीन, दिल्ली में दो, मध्यप्रदेश में एक, पंजाब में दो और मिजोरम में एक व्यक्ति की मौत हुई है. देश के राज्यों में महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से सबसे अधिक मौतें हुई हैं. यहां मौतों का आंकड़ा 1,47,934 तक पहुंच चुका है. दूसरे नंबर पर केरल है जहां महाराष्ट्र की तुलना में मौतों की संख्या आधी से भी कम है. केरल में अब तक 70,037 लोगों की जान गई है. तीसरे नंबर पर कर्नाटक है जहां अब तक 40,119 लोगों की मौत हो चुकी है. चौथे नंबर पर तमिलनाडु है जहां 30,036 लोगों को इस महामारी में जान गंवानी पड़ी है. पांचवे स्थान पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है. दिल्ली में कोरोना से 26,266 लोगों की मौत हुई है. इन पांच राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश में महारमारी से 23,540, पश्चिम बंगाल में 21,222, पंजाब में 17,778, आंध्र प्रदेश में 14,731, छत्तीसगढ़ में 14,038, बिहार में 12,260, गुजरात में 10,997, मध्यप्रदेश में 10,743 और हरियाणा में 10,624 लोगों की मौत हुई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज
Topics mentioned in this article