4 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 40 हजार यानी 39,726 नए मामले सामने आए हैं. यह इस साल का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 15 लाख, 14 हजार 331 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 154 लोगों की कोरोना संक्रमण के वजह से मौत भी हुई है. कोरोना वायरस की वजह से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,59,370 हो चुकी है. भारत में अभी 2,71,282 मरीजों का इलाज चल रहा है.

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोना महामारी ने अपनी जद में लिया है. अभी तक 12 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 26.80 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत के कुछ राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

वहीं देश में टीकाकरण अभियान भी जोरों पर है. अब तक करीब चार करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 40 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीते दिन 45 से 59 साल की उम्र वाले 2,892 लाभार्थियों को टीका लगाया गया और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 18,976 लोगों को भी टीके की पहली खुराक दी गई. उन्होंने कहा कि कुल 40,564 लोगों को टीका लगाया गया. 

Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):

Mar 19, 2021 16:03 (IST)
धारावी में बीते 24 घंटे में 30 नए केस आए सामने
करीब छह माह के अंतराल के बाद मुंबई के उपनगर धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर उछाल आया है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, झुग्‍गी बस्‍ती वाले इस इलाके में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30 नए मामले दर्ज किए गए हैं. एशिया के सबसे बड़े 'स्‍लम एरिया' के तौर पर पहचान रखने वाले धारावी में 30 से अधिक केस पिछले साल 11 सितंबर को रिकॉर्ड हुए थे, इस दिन 33 केस रिकॉर्ड किए गए थे. (एनडीटीवी संवाददाता)
Mar 19, 2021 15:55 (IST)
ब्रिटेन को कोविड-19 टीके की और खुराक की आपूर्ति करेगी सीरम इंस्टिट्यूट
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने कहा है कि वह ब्रिटेन को बाद में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके की और खुराक की आपूर्ति का प्रयास करेगी. कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह मौजूदा स्थिति तथा भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के आधार पर यह फैसला करेगी. ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने चेताया है कि इस माह के अंत तक कोविड-19 टीके की साप्ताहिक आपूर्ति में उल्लेखनीय गिरावट आ सकती है. 

इस बारे में संपर्क करने पर एसआईआई के प्रवक्ता ने कहा, ''कुछ सप्ताह पहले ब्रिटेन को 50 लाख खुराक की आपूर्ति की गई है. हम उसे बाद में और आपूर्ति करने का प्रयास करेंगे. मौजूदा स्थिति तथा भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के आधार पर हम ऐसा करेंगे.'' (भाषा) 
Mar 19, 2021 15:42 (IST)
कोविड से जान गंवाने वाले 700 रेल कर्मियों के परिवारों को राहत देने की राज्यसभा में मांग
राज्यसभा में शुक्रवार को भाजपा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोविड-19 महामारी के दौरान रेलवे के करीब 700 कर्मचारियों की मौत होने का जिक्र करते हुए उनके परिवारों को पर्याप्त राहत मुहैया कराने की मांग की. सिंधिया ने प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवाल करते हुए कहा कि पिछले साल कोविड महामारी के दौरान प्रवासी लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के क्रम में रेलवे के 700 सदस्यों की मौत हो गयी. (भाषा)
Mar 19, 2021 14:39 (IST)
कोविड-19 : सूरत में रात के कर्फ्यू की अवधि एक घंटे बढ़ी
गुजरात के सूरत शहर में कोरोना वायरस के 300 से अधिक नए मामले आने के बाद नगर निगम ने रात के समय कर्फ्यू की अवधि एक घंटे तक और बढ़ाने का फैसला किया है. सूरत नगर निगम (एसएमसी) ने शुक्रवार को कहा कि अब रात को 10 बजे के बजाय नौ बजे से कर्फ्यू शुरू होगा और सुबह छह बजे खत्म होगा. उसने कहा कि कर्फ्यू की नयी अवधि शुक्रवार रात से लागू होगी. (भाषा)
Mar 19, 2021 13:46 (IST)
दिल्ली में 100 वर्षीय महिला ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया
दिल्ली में रहने वाली 100 साल की महिला कमला दास ने कोविड-19 की पहली खुराक ली है. उनकी बेटी ने यह जानकारी दी. सिंध में पैदा हुईं दास पिछले साल सितंबर में 100 साल की हुई थीं जब कोरोना वायरस महामारी अपने चरम पर थी. दिवंगत मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) चंद एन दास की पत्नी कमला दास ने बृहस्पतिवार को टीका लगवाया और कहा कि उन्हें किसी तरह का दर्द महसूस नहीं हुआ. (भाषा)
Mar 19, 2021 13:44 (IST)
कोविड वैक्सीन भेजने पर क्रिस गेल ने PM मोदी का ऐसे किया शुक्रिया
वेस्टइंडीज के मशहूर और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने कैरेबियाई देशों खासकर जमैका में कोविड-19 की वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और उनका शुक्रिया अदा किया है. एक वीडियो संदेश में क्रिस गेल ने कहा, "मैं जमैका को कोरोना की वैक्सीन देने के लिए पीएम मोदी, भारत सरकार और भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं और तहे दिल से उनकी पहल की सराहना करता हूं." (एएनआई) 

Advertisement
Mar 19, 2021 13:04 (IST)
जानिए किस राज्य में कितनी मौतें
जिन 154 और लोगों की मौत हुई है उनमें से 58 की महाराष्ट्र, 32 की पंजाब और 15 की मौत केरल में हुई है. देश में इस वैश्विक महामारी से अब तक कुल 1,59,370 लोगों की मौत हुई है. इनमें 53,138 लोगों की मौत महाराष्ट्र, 12,573 की तमिलनाडु, 12,415 की कर्नाटक, 10,949 की दिल्ली, 10,300 की पश्चिम बंगाल, 8,753 की उत्तर प्रदेश और 7,186 लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को अन्य बीमारियां भी थीं. (भाषा)
Mar 19, 2021 11:55 (IST)
अब तक 1.10 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हुए
आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,10,83,679 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत हो गई है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे. (भाषा) 

Advertisement
Mar 19, 2021 11:32 (IST)
एक दिन में कोरोना के 39,726 नए मामले दर्ज
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 39,726 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. देश में इस वैश्विक महामारी के मामलों की संख्या 1,15,14,331 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के मामलों में लगातार नौवें दिन वृद्धि हुई है. देश में अब भी 2,71,282 मरीज इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.36 प्रतिशत है जबकि इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या गिरकर 96.26 प्रतिशत रह गई है. (भाषा)

Mar 19, 2021 10:22 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,636 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,636 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,82,368 हो गई. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये मामले बृहस्पतिवार को सामने आए। यहां संक्रमण की वजह से सात और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,362 हो गई. जिले में फिलहाल 12,188 मरीजों का उपचार चल रहा है. 

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 47,090 हो गया जबकि मृतकों की संख्या 1,207 है. (भाषा)
Advertisement
Mar 19, 2021 09:36 (IST)
इमरान खान ने लगवाया कोविड-19 रोधी टीका
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 रोधी टीका लगवाया और अपने देश के लोगों से महामारी के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए नियमों का पालन करने का आग्रह किया.  खान के कार्यालय ने ट्वीट किया, ''प्रधानमंत्री इमरान खान को आज टीका लगाया गया. इस अवसर पर उन्होंने देश के लोगों से महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर मानक संचालन प्रक्रिया का पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का आग्रह किया.''

पाकिस्तान ने इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में लॉकडाउन की भी घोषणा की. (भाषा)
Mar 19, 2021 07:14 (IST)
Covid-19 LIVE News: मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 917 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 917 नए मामले आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,71,957 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में एक और व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोविड-19 से कुल 3,894 लोगों की मौत हो चुकी है.
Advertisement
Mar 19, 2021 07:02 (IST)
Coronavirus LIVE News: छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस के 1066 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 1066 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 3,20,783 हो गई है. राज्य में बृहस्पतिवार को 26 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 260 लोगों ने गृह-पृथक-वास पूरा कर लिया. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हुई है. अब तक वायरस से संक्रमित 3,920 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में पिछले दो माह के दौरान यह पहली बार है, जब एक ही दिन में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं.
Mar 19, 2021 06:52 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: गुजरात में कोरोना के 1200 से अधिक नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोरोना संक्रमण के 1,276 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,82,449 हो गए. तीन और मरीजों की मौत के बाद राज्य में महामारी से संबंधित मृतकों की संख्या 4,433 हो गई है. इस बीच, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि उनकी सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रही है.
Mar 19, 2021 06:38 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना के 4,965 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना संक्रमण के 4,965 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,53,532 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से 31 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 9,486 हो गई है. उन्होंने बताया कि पड़ोस के जिले पिंपरी चिंचवड़ में संक्रमण के 1,296 नए मामले सामने आए, जिसके बाद वहां कुल मामले बढ़कर 1,18,192 हो गए.
Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India