3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के 50,407 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के चलते 804 मौतें दर्ज की गई हैं. इनमें केरल में हुई 251 मौतों का बैकलॉग भी शामिल हैं. देश में कोरोना के घटते मामलों और ठीक होने वाले लोगों की ज्‍यादा संख्‍या के चलते सक्रिय मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है. देश में सक्रिय मामले घटकर 6,10,443 रह गए हैं. वहीं सक्रिय मामले अब कुल मामलों का सिर्फ 1.43 फीसदी हैं. एक दिन पहले तक सक्रिय मामलों की संख्‍या 6,97,802 थी. कोविड-19 से संक्रमित 1,36,962 मरीज पिछले 24 घंटे के दौरान ठीक होने में कामयाब रहे हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 4,14,68,120 हो गई है. साथ ही देश में रिकवरी रेट बढ़कर के 97.37 फीसदी हो गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमण दर लगातार घट रही है. फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 3.48 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 5.07 फीसदी दर्ज की गई है. 

Feb 12, 2022 20:36 (IST)
कोविड-19 : मुंबई में संक्रमण के 349 नए मामले सामने आए, 3 मरीजों की मौत
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 349 नए मामले सामने आए. वहीं संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 0.88 प्रतिशत है. यह पहली बार है जब तीसरी लहर में पॉजिटिविटी रेट में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
Feb 12, 2022 20:28 (IST)
विशेषज्ञों की सिफारिश पर 5-15 आयु वर्ग के टीकाकरण पर फैसला लिया जाएगा : स्वास्थ्य मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार विशेषज्ञों से सिफारिश मिलने पर जल्द से जल्द पांच से 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान शुरू करेगी.
Feb 12, 2022 20:26 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के 1822 नए मामले सामने आए, 443 बच्चे भी संक्रमित
मिजोरम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1822 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,95,189 हो गई. कोरोना संक्रमितों के नए मरीजों में 443 बच्चे शामिल हैं.
Feb 12, 2022 20:24 (IST)
कोरोना वायरस: झारखंड में संक्रमण के 206 नए मामले सामने आए
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 206 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,954 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 206 नए मामले सामने आए, जिनमें से 45 रांची में और 90 मामले जमशेदपुर में सामने आए.
Feb 12, 2022 20:23 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 50 नए मामले सामने आए
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 50 नए मामले आने से शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 63,940 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में महामारी से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 294 हो गई.
Feb 12, 2022 20:22 (IST)
कोविड-19: भारत में 50,407 नए मामले आए सामने, 804 और लोगों की मौत
भारत में बीते एक दिन में कोविड-19 के 50,407 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,25,86,544 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 6,10,443 रह गई है. वहीं संक्रमण से 804 मरीजों की मौत हुई.
Advertisement
Feb 12, 2022 14:03 (IST)
कोविड-19: भारत ने किरिबाती को चिकित्सीय सहायता भेजी
कोविड की पहली लहर से मुकाबला करने के लिए मदद की किरिबाती की गुहार के बाद भारत ने प्रशांत महासागर में स्थित द्वीप राष्ट्र में चिकित्सीय आपूर्ति पहुंचाई. (भाषा) 
Feb 12, 2022 12:41 (IST)
रुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 50 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 50 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 63,940 हो गई. (भाषा)  
Advertisement
Feb 12, 2022 10:50 (IST)
देश में कोरोना के 50,407 नए मामले आए सामने
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50,407 नए मामले सामने आए हैं. ठीक एक दिन पहले कोरोना के 58,077 दैनिक मामले सामने आए थे. 
Feb 12, 2022 09:14 (IST)
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई सीमा को फिर से खोलने के लिए धन्यवाद दिया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई सीमा को फिर से खोलने का स्वागत किया है, जिससे फंसे हुए भारतीय छात्रों और वीजा धारकों को ऑस्ट्रेलिया लौटने में मदद मिलेगी. COVID-19 के कारण सीमाओं को दो साल बाद खोला गया है. (ANI)

Advertisement
Feb 12, 2022 06:25 (IST)
MP में कोरोना के 2,612 नए केस, 3 की मौत
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,612 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,21,361 हो गई. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में तीन लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,682 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.

प्रदेश में वर्तमान में 26,179 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 5,995 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 9,84,500 लोग मात दे चुके हैं. (भाषा)
Feb 12, 2022 05:47 (IST)
दिल्ली में कोविड के 977 नए केस, 12 की मौत
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 977 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि राजधानी में संक्रमण दर घटकर 1.73 प्रतिशत रह गयी है. राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की संख्या बढ़कर 18,49,596 हो गयी है जबकि मृतक संख्या 26,047 पर पहुंच गयी है. (भाषा)

Advertisement
Feb 12, 2022 05:46 (IST)
केरल में कोरोना के 16,012 नये मामले
केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 16,012 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,81,063 हो गई है. इससे पहले केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,420 नये मामले सामने आए थे. (भाषा)

Featured Video Of The Day
Srinagar Grenade Attack: श्रीनगर में रविवार बाजार के पास ग्रेनेड ब्‍लास्‍ट, 12 लोग घायल | BREAKING
Topics mentioned in this article